जबलपुर : कलेक्टर Karmveer Sharma ने सोमवार 23 नवम्बर की ब्रीफिंग में कोरोना सबंधी अपडेट देते हुये पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुये लोगों से और सतर्कता बरतने का अनुरोध किया है । श्री शर्मा ने कोरोना और ठण्ड के दौरान होने वाली बीमारियों से बुजुर्गों और 50 वर्ष से अधिक आयु के कोमोरबिडिटी से पीड़ित व्यक्तियों की सुरक्षा के लिये चलाये जा रहे वृद्धजन सुरक्षा अभियान में भी नागरिकों से सक्रिय सहभागिता निभाने की अपील की है । उन्होंने कहा इस अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा बुजुर्गों और गम्भीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है तथा कोरोना से बचाव सबंधी सलाह देने के साथ-साथ कोरोना कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है । कलेक्टर ने नागरिकों से आग्रह किया कि यदि उनके परिवार में भी कोई बुजुर्ग अथवा बीमार व्यक्ति है तो इसकी जानकारी कोरोना कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 761- 2637500 से 0761-2637505 पर दें ताकि उनके स्वास्थ्य की भी निगरानी की जा सके और किसी भी तरह की कठिनाई होने की स्थिति में समय पर उपचार दिया जा सके अथवा अस्पताल में शिफ्ट किया जा सके ।

Home
Jabalpur
mp breaking news
Top
Jabalpur Collecter सोमवार 23 नवम्बर की ब्रीफिंग में अपडेट देते जबलपुर कलेक्टर कर्म वीर शर्मा ने बताया
Jabalpur Collecter सोमवार 23 नवम्बर की ब्रीफिंग में अपडेट देते जबलपुर कलेक्टर कर्म वीर शर्मा ने बताया
जबलपुर : कलेक्टर Karmveer Sharma ने सोमवार 23 नवम्बर की ब्रीफिंग में कोरोना सबंधी अपडेट देते हुये पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुये लोगों से और सतर्कता बरतने का अनुरोध किया है । श्री शर्मा ने कोरोना और ठण्ड के दौरान होने वाली बीमारियों से बुजुर्गों और 50 वर्ष से अधिक आयु के कोमोरबिडिटी से पीड़ित व्यक्तियों की सुरक्षा के लिये चलाये जा रहे वृद्धजन सुरक्षा अभियान में भी नागरिकों से सक्रिय सहभागिता निभाने की अपील की है । उन्होंने कहा इस अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा बुजुर्गों और गम्भीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है तथा कोरोना से बचाव सबंधी सलाह देने के साथ-साथ कोरोना कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है । कलेक्टर ने नागरिकों से आग्रह किया कि यदि उनके परिवार में भी कोई बुजुर्ग अथवा बीमार व्यक्ति है तो इसकी जानकारी कोरोना कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 761- 2637500 से 0761-2637505 पर दें ताकि उनके स्वास्थ्य की भी निगरानी की जा सके और किसी भी तरह की कठिनाई होने की स्थिति में समय पर उपचार दिया जा सके अथवा अस्पताल में शिफ्ट किया जा सके ।
Tags
# Jabalpur
# mp breaking news
# Top
Share This
About Jai Bharat Express
Top
Labels:
Jabalpur,
mp breaking news,
Top