प्राणघातक हमला करने वाले चारों आरोपी 10 घंटे के भीतर गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

प्राणघातक हमला करने वाले चारों आरोपी 10 घंटे के भीतर गिरफ्तार


 जबलपुर / थाना प्रभारी गोहलपुर श्री आर.के. गौतम ने बताया कि दिनांक 24-11-2020 की रात्रि में मनमोहन नगर में मारपीट में  घायल बालगोंविद दुबे को उपचार हेतु मेडीकल काॅलेज ले जाये जाने की सूचना पर मेडीकल काॅलेज पहुँची पुलिस को बालगोविन्द दुबे उम्र 47 वर्ष निवासी गणेश ज्वेलर्स के पीछे सरकारी कुआँ घमापुर ने बताया कि वह अघोरी बाबा के सामने मनमोहनगर में बबलू उर्फ राजेश अग्रवाल के प्लाट मे चौकीदारी करता है बस्ती के लड़के प्लाट में अक्सर शराब पीने के लिये आते हैं जिन्हे वह वहां शराब पीने नहीं देता है। दिनांक 24-11-2020 की रात्रि लगभग 8-45 बजे वह प्लाट में बने टीन शेड के सामने खड़ा था तभी बस्ती के लड़के करन जनवार, करन मतेल, नितिन एवं करिया नन्हेट जो अक्सर आते हैं, आये  तथा चारों लोग प्लाट के अंदर घुसने लगे, उसने सभी को प्लाट में अंदर घुसने एवं शराब पीने के लिये मना किया तो चारों लोग उसके साथ गाली गलौज करते हुये कहने लगे आज तुझे जिन्दा नहीं छोड़गें, करन जनवार ने पेंट की जेब से चाकू निकालकर जान से मारने की नियत से उस पर चाकू से हमला कर सीने के नीचे पेट में  वायीं तरफ, एवं कमर के नीचे  चोट पहुंचा दी,  वह जमीन पर गिर गया तो चारों वहां से भाग गये। घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये  रिपोर्ट पर धारा 294, 307, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

                      पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) एवं  नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्ग निर्देशन मे गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये करन जनवार उम्र 18 वर्ष, करन मतेल उम्र 18 वर्ष, नितिन लुरेले उम्र 18 वर्ष एवं करिया उर्फ जय नन्हेट उम्र 19 वर्ष चारों निवासी चण्डालभाटा अघोरी बाबा मंदिर के पास को अभिरक्षा में लेते हुये आरोपी करन जनवार से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त करते हुये मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाॅ से उपरोक्त चारों  आरोपियों का न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

 उल्लेखनीय भूमिका :  आरोंपियों को सरगर्मी से तलाश कर गिरफ्तार करने में  उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह  , मयंक यादव, सरनाम सिंह, प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र, मान सिह, आरक्षक आशीष असाटी, आशीष तिवारी , दिलीप, धीरेन्द्र, अंकुर मनीष की सराहनीय भूमिका रही।