यूरिया की कालाबाजारी में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

यूरिया की कालाबाजारी में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार




जबलपुर/ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जबलपुर जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक वस्तु एवं यूरिया की कालाबाजारी में लिप्त तथा मानव जीवन को संकट उत्तपन्न करने वाले मिलावटखोरों, सूदखोरों, भूमाफिया को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।  

            आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री रवि चौहान के मार्ग निर्देशन में चरगवाॅ पुलिस को अशोक लीलैंण्ड माल वाहक में 50 बोरी यूरिया को ले जाते हुये 2 आरोपियों को पकड़ने मे महत्पूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

               थाना प्रभारी चरगवाॅ रीतेश कुमार पाण्डे ने बताया कि विश्वानीय मुखबिर से सूचना मिली कि अशोक लीलेण्ड छोटा मालवाहक क्रमांक एमपी 20 जीए 9967 में अवैध यूरिया लोड कर ग्राम नया नगर से ग्राम नागन देवरी धूमा जिला सिवनी जाने वाला है, सूचना पर तत्काल मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर दबिश दी गयी, पुलिस को देखकर वाहन चालक वाहन स्टार्ट कर भागने लगा, घेराबंदी कर अशोक लीलेण्ड छोटा मालवाहक क्रमांक एमपी 20 जीए 9967 को पकड़ा गया, पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम दीप नारायण उम्र 28 वर्ष निवासी खैरी शहपुरा थाना शहपुरा बताया, पिकअप वाहन को चैक किया गया जिसमें 50 बोरी यूरिया खाद की भरी हुई थी, वाहन में रखी यूरिया के सम्बंध मे पूछताछ की गयी तो कोई दस्तावेज नहीं होना बताते हुये उक्त यूरिया संजय राजपूत निवासी ग्राम ठूठा थाना शहपुरा के कहने पर विपरण लाक शहपुरा मण्डी से नागन देवरी थाना धूमा जिला सिवनी मुकेश पटेल के घर ले जाना बताया । दीप नारायण कुशवाह एवं संजय राजपूत के विरूद्ध धारा 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 का अपराध पंजीबद्ध कर करते हुये दीप नारायण कुशवाह एवं संजय राजपूत को विधिवत प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।