जबलपुर : सोमवार 09 नवम्बर को कोरोना से संक्रमित पाये गये व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त हुई है । कोरोना पॉजिटिव मिले इन व्यक्तियों में जय कॉलोनी गोकलपुर रांझी निवासी 28 वर्षीय पुरुष, काकरदेही मझौली निवासी 55 वर्षीय पुरूष, बेलबाग निवासी 71 वर्षीय पुरूष, मिलेट्री हॉस्पिटल में उपचाररत 39 और 37 वर्षीय पुरूष, आईसीएमआर केम्पस बॉयज हॉस्टल निवासी 26 वर्षीय युवक, सुहागी निवासी 25 वर्षीय युवती और 29 वर्षीय पुरूष, मण्डला रोड़ बिलहरी निवासी 35, 41, 42 और 59 वर्षीय पुरुष एवं 59, 42, 36, 29 और 26 वर्षीय महिला, सिंधी आटा चक्की के पीछे आदर्शनगर निवासी 45 वर्षीय पुरूष, टावर नम्बर तीन कृष्णा हाईट्स बादशाह हलवाई मन्दिर निवासी 45 वर्षीय पुरूष, टाईप थ्री रेल सौरभ कॉलोनी कांचघर निवासी 42 वर्षीय पुरूष, दमोह नाका गोविंदगंज उत्तर मिलौनीगंज निवासी 5 वर्षीय बालक, आशा टेंट एजेंसी महर्षि अरविंद वार्ड निवासी 35 वर्षीय पुरूष, गुप्ता कॉलोनी गढा फाटक निवासी 23 वर्षीय युवती, जसूजा सिटी फेज थ्री निवासी 68 वर्षीय पुरूष, दुर्गा मंदिर के सामने नेता कॉलोनी निवासी 64 वर्षीय पुरूष, जयप्रकाश नगर आधारताल निवासी 26 वर्षीय युवक, एमपीईबी कॉलोनी साऊथ सिविल लाइन निवासी 86 वर्षीय महिला, शंकर नगर रामपुर निवासी 80 वर्षीय पुरूष, उमरियाझामर भेडाघाट रोड पाटन निवासी 60 वर्षीय पुरूष, मिलन होम्स रामपुर निवासी 59 वर्षीय पुरूष तथा संजीवनी नगर निवासी 59 वर्षीय पुरूष शामिल हैं ।

Home
Jabalpur
mp breaking news
Top
जबलपुर 24 घंटों के दौरान कोरोना पोजिटिव पाये गये संक्रमित व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त हुई है
जबलपुर 24 घंटों के दौरान कोरोना पोजिटिव पाये गये संक्रमित व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त हुई है
जबलपुर : सोमवार 09 नवम्बर को कोरोना से संक्रमित पाये गये व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त हुई है । कोरोना पॉजिटिव मिले इन व्यक्तियों में जय कॉलोनी गोकलपुर रांझी निवासी 28 वर्षीय पुरुष, काकरदेही मझौली निवासी 55 वर्षीय पुरूष, बेलबाग निवासी 71 वर्षीय पुरूष, मिलेट्री हॉस्पिटल में उपचाररत 39 और 37 वर्षीय पुरूष, आईसीएमआर केम्पस बॉयज हॉस्टल निवासी 26 वर्षीय युवक, सुहागी निवासी 25 वर्षीय युवती और 29 वर्षीय पुरूष, मण्डला रोड़ बिलहरी निवासी 35, 41, 42 और 59 वर्षीय पुरुष एवं 59, 42, 36, 29 और 26 वर्षीय महिला, सिंधी आटा चक्की के पीछे आदर्शनगर निवासी 45 वर्षीय पुरूष, टावर नम्बर तीन कृष्णा हाईट्स बादशाह हलवाई मन्दिर निवासी 45 वर्षीय पुरूष, टाईप थ्री रेल सौरभ कॉलोनी कांचघर निवासी 42 वर्षीय पुरूष, दमोह नाका गोविंदगंज उत्तर मिलौनीगंज निवासी 5 वर्षीय बालक, आशा टेंट एजेंसी महर्षि अरविंद वार्ड निवासी 35 वर्षीय पुरूष, गुप्ता कॉलोनी गढा फाटक निवासी 23 वर्षीय युवती, जसूजा सिटी फेज थ्री निवासी 68 वर्षीय पुरूष, दुर्गा मंदिर के सामने नेता कॉलोनी निवासी 64 वर्षीय पुरूष, जयप्रकाश नगर आधारताल निवासी 26 वर्षीय युवक, एमपीईबी कॉलोनी साऊथ सिविल लाइन निवासी 86 वर्षीय महिला, शंकर नगर रामपुर निवासी 80 वर्षीय पुरूष, उमरियाझामर भेडाघाट रोड पाटन निवासी 60 वर्षीय पुरूष, मिलन होम्स रामपुर निवासी 59 वर्षीय पुरूष तथा संजीवनी नगर निवासी 59 वर्षीय पुरूष शामिल हैं ।
Tags
# Jabalpur
# mp breaking news
# Top
Share This
About Jai Bharat Express
Top
Labels:
Jabalpur,
mp breaking news,
Top