पत्नि के साथ प्रेम सम्बंध को लेकर चाकू से हमला कर की गयी थी हत्या पुलिस ने 2 आरोपीयों को किया गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

पत्नि के साथ प्रेम सम्बंध को लेकर चाकू से हमला कर की गयी थी हत्या पुलिस ने 2 आरोपीयों को किया गिरफ्तार


 पत्नि के साथ प्रेम सम्बंध को लेकर चाकू से हमला कर की गयी थी हत्या 17 वर्षिय किशोर सहित 2 आरोपी गिरफ्तार, फरार साथियों की तलाश


जबलपुर/  थाना  गोराबाजार :  375/2020 धारा 302, 294, 201, 147, 148, 149 भादवि , 3(2)5 एससी एसटी एक्ट

    

 गिरफ्तार आरोपी :  

1- सोनू उर्फ शिवम सोनगढ पिता ब्रजेश सोनगढ़ उम्र 22 वर्ष निवासी डुमार मौहल्ला बिलहरी

2-सुमित उर्फ पंडा उर्फ गोलू कुंडे पिता मुकेश कुण्डे उम्र 22 वर्ष निवासी झंडा चौक घमापुर  

3 - सोनू उर्फ शिवम का 17 वर्षिय छोटा भाई  


 फरार आरोपी 

1- निपू उर्फ शनि जायसवाल पिता राजेन्द्र जैसवाल  निवासी बिलहरी गोराबाजार

2- सचिन ग्रावकर पिता उपदेश ग्रावकर निवासी डुमार मौहल्ला बिलहरी,

3 - अन्य 2-3 साथी


 जप्ती -  घटना मे प्रयुंक्त 3 चाकू, 2 गमछा जप्त।


               थाना गोराबाजार मे दिनाॅक 21-11-2020 को रात 9-15 बजे श्रीमति रविता सैलानी उम्र 45 वर्ष निवासी डुमार मोहल्ला बिलहरी ने सूचना दी थी कि दिनाॅक 20-11-2020 को शाम 6 बजे उसका बेटा रितिक सैलानी यह कहते हुये कि सौरभ जेल से छूटने वाला है उससे मिलने जाना है, घर से निकला था जो वापस नहीं लौटा है, रितिक अपने साथ मोबाईल ले गया था जिसकी दोनों  सिमें बंद बता रही है। सूचना पर गुमइंसान क्रमांक 51/2020 कायम कर जांच में लिया गया था।

               दौरान तलाश पतासाजी के थाना बरेला अंतर्गत चौकी गौर में दिनाॅक 25-11-2020 को बारहा पिंडरई पुल के पास नहर के पानी में शव उतराने की सूचना पर पहुँची पुलिस को शुभम तिवारी उम्र 28 वर्ष निवासी पिंडरई ने बताया कि आज दोपहर 3 बजे बरगी केनाल मे बारहा तरफ से एक अज्ञात पुरूष का शव पिंडरई पुल के पास कैनाल के पानी में उतराता दिखा है। स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से निकलवाया गया। नहर के पानी मे शव मिलने की जानकारी मिलने पर बिलहरी निवासी रामेश्वर सैलानी आदि पहुंचे जिन्होंने मृतक की पहचान रितिक सैलानी उम्र 20 वर्ष निवासी पुरानी कलारी काली मंदिर के पीछे डुमार मोहल्ला बिलहरी के रूप में की। सूचना पर पहुंची एफएसएल टीम की उपस्थिति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये, थाना गोराबाजार में मर्ग क्र. 35/2020 कायम कर जांच में लिया गया। पंचनामा कार्यवाही के दौरान मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे।

                       घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जांच के सम्बंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। दिये गये निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्रीमति भावना मरावी के नेतृत्व में थाना प्रभारी गोराबाजार श्री सहदेव राम साहू के हमराह क्राईम ब्रांच एवं थाना स्टाफ की टीम गठित की गयी।

गठित टीम के द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत पतासाजी की गयी दौरान पतासाजी के मृतक रितिक सैलानी उम्र 20 वर्ष निवासी डुमार मौहल्ला की माॅ श्रीमती रविता सैलानी एवं डुमार मौहल्ला बिलहरी निवासी अन्य के कथन लिये गये जिस पर पाया गया कि दिनांक 20-11-2020 की रात रितिक सैलानी अपने साथी आकाश जाट, अतुल बावरिया, सुमित बाबरिया के साथ में सेेेंट्रल जेल जबलपुर से छूटने वाले सौरभ बावरिया से मिलने गया था, किन्तु रितिक सैलानी अपने घर नहीं पहुंचा। आकाश जाट, अतुल बावरिया, सुमित बाबरिया से पूछताछ की गयी जिन्होने रितिक को बिलहरी मे छोडकर अपने अपने घर चले जाना बताया।

                      दौरान पतासाजी के विश्वसनीय मुखबिर से जानकारी मिली कि डुमार मोहल्ला बिलहरी निवासी सोनू उर्फ शिवम की पत्नि से मृतक रितिक सैलानी के प्रेम सम्बंध थे, जिस कारण सोनू उर्फ शिवम मृतक रितिक सैलानी से मन ही मन रंजिश रखता था।

                  यह जानकारी लगते ही सोनू उर्फ शिवम सोनगढ को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की गयी जिस पर पाया गया कि रितिक सैलानी की आये दिन की हरकतों से सोनू उर्फ शिवम तंग आ चुका था, रितिक समझाने पर मान नहीं रहा था, दिनाॅक 20-11-2020 को सोनू उर्फ शिवम को जब यह जानकारी लगी कि रितिक सैलानी छोटे हनुमान मंदिर के पीछे कब्रस्तान के पास मिक्की यादव, प्रशांत पासी, अंशू बाल्मीक तथा उसके 17 वर्षिय छोटे भाई के साथ जुआ खेल रहा है, सोनू उर्फ शिवम अपने साथी  सुमित कुण्डे, सचिन ग्रावकर, शनि जैसवाल, के साथ पहुंचा, एवं गालीगलौज कर रितिक पर चाकू से पेट एवं पैर में हमला करने लगे, मारपीट होते देख मिक्की यादव एवं प्रशांत पासी तथा आशू बाल्मीक दूर भाग गये थे। मारपीट से आयी चोटों के कारण कुछ ही देर मे रितिक की मृत्यु हो गयी तो शव को पिण्डरई बारहा तरफ ले जाकर बरगी केैनाल के पानी में फैंक दिया।  

                  सोनू उर्फ शिवम सोनगढ के द्वारा पत्नि से अफेयर को लेकर अपने 17 वर्षिय छोटे भाई एवं दोस्त निपू उर्फ शनि जायसवाल, सचिन उर्फ मंगना ग्रावकर सभी निवासी डुमार मौहल्ला बिलहरी, तथा सुमित उर्फ पंडा उर्फ गोलू कुण्डे निवासी झंडा चैक थाना घमापुर तथा अन्य 2-3 के साथ एक राय होकर रितिक के साथ गाली गलौज कर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर शव कैनाल के पानी में फैंककर साक्ष्य छिपाना पाया जाने पर अपराध क्रंमांक 375/2020 धारा 302, 294, 201, 147, 148, 149 भादवि, 3(2)5 एससी एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर  आरोपी सोनू उर्फ शिवम सोनगढ, सुमित उर्फ पण्डा उर्फ गोलू कुण्डे , एवं 17 वर्षिय छोटे भाई को अभिरक्षा मे लेते हुये पकडे गये आरोपियों की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त 3 चाकू, 2 गमछा जप्त करते हुये आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है, फरार सचिन ग्रावकर, निपू उर्फ शनि जयसवाल तथा अन्य की सरगर्मी से तलाश जारी है।  

 उल्लेखनीय भूमिका  : अंधी हत्या का खुलासा करने में थाना प्रभारी गोराबाजार सहदेव राम साहू, प्रधान आरक्षक सुनील कुमार, आरक्षक रामकुमार, रविशंकर, राजेश गौतम, विनय खुरसेल, क्राईम ब्रांच के सउनि राजेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक अजय यादव, सुग्रीव तिवारी, ज्ञानेन्द्र पाठक, सादिक अली, जितेन्द्र दुबे की सराहनीय भूमिका रही।