दुकान के छत की टीन काटकर चुराये 31 mobile पुलिस ने किया गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

दुकान के छत की टीन काटकर चुराये 31 mobile पुलिस ने किया गिरफ्तार


 मोबाईल दुकान के छत की टीन काट कर चोरी करने वाले 17 वर्षिय 2 किशोर पुलिस गिरफ्त में, चुराये हुये 31 मोबाईल एवं इलेक्ट्रानिक उपकरण कीमती 4 लाख रूपये के जप्त


जबलपुर : थाना अधारताल अपराध क्र. 1089/2020 धारा 457, 380 भादवि


 गिरफ्तारी - 17 वर्षिय 2 किशोर।


 जप्ती -  चुराये हुये 31 टच स्क्रीन मोबाईल, 1 हैडफोन, 4 स्मार्ट वाॅच, 2 पावर बैंक, टीव्ही स्टिक, इयर बड्स, कुल कीमती 4 लाख रूपये का तथा घटना मे प्रयुक्त कटर।


 घटना विवरण -   थाना अधारताल में दिनांक 12-11-2020 की दोपहर लगभग 12-45 बजे विकास नानकानी उम्र 34 वर्ष निवासी स्टेट बैंक के पास प्रकाश किराना के पीछे अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसकी जय सेल्यूलर एण्ड गार्मेंट्स महाराजपुर कांजी हाउस के सामने अधारताल में मोबाइल एवं गार्मेन्ट्स की दुकान है दिंनाक 11-11-2020 की रात्रि 10-30 बजे अपनी दुकान में ताला लगाकर अपने घर चला गया था आज सुबह लगभग 9 बजे दुकान आया दुकान की शटर खोला जो दुकान के छत की टीन शीट कटी हुई थी, दुकान में देखा तो उसकी दुकान के मोबाइल एवं काउण्टर का ड्राज खुला हुआ था दुकान के अंदर रखे 31 मोबाईल, 1 हैडफोन, 4 स्मार्ट वाॅच, 2 पावर बैंक, टीव्ही स्टिक, इयर बड्स, गायब है। कोई अज्ञात चोर दुकान के छत कीे टीन शीट काटकर अंदर घुसकर चुरा ले गया है। रिपेार्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।


                    घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री अगम जैन (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्री अशोक तिवारी  द्वारा थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी।

                  गठित टीम को पतासाजी के दौरान विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि करोंदा बाईपास पर 2 लडके मोबाईल बेचने की फिराक मे खड़े हैं, सम्भवतः मोबाईल चोरी के हैं, सूचना पर करोंदा बाईपास मे दबिश दी जहाॅ मुखबिर के बताये हुलिये के 17 वर्षिय 2 लड़के खड़े दिखे जिन्हें घेरांबदी कर पकड़ा एवं नाम पता पूछते हुये लिये हुये मोबाईलों के सम्बंध में सघन पूछताछ करने पर दिनाॅक 11-11-2020 की रात्रि में महाराजपुर  कांजी हाउस के सामने स्थित मोबाईल दुकान के छत की टीन शीट कटर से काट कर अंदर घुसकर मोबाईल एवं अन्य सामान चुराना स्वीकार किया। दोनों की निशादेही पर चुराये हुये 31 टच स्क्रीन मोबाईल, 1 हैडफोन, 4 स्मार्ट वाॅच, 2 पावर बैंक, टीव्ही स्टिक, इयर बड्स, कुल कीमती 4 लाख रूपये के तथा घटना में प्रयुक्त कटर जप्त करते हुये दोनों को मान्नीय किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

                   उल्लेखनीय है कि पकड़े गये दोनों  17 वर्षिय अपचारी किशोरों के माता पिता अधारताल थाना क्षेत्र में रहकर मजदूरी करते हैं, दोनों किशोर साथ मे पढ़ते थे, एक 10 वीं पास है तथा एक 10 वीं में फेल हो गया है। अच्छा खाने व पहनने के लिये रूपयों के इंतजाम हेतु मोबाईल शाॅप मे चोरी करना स्वीकार किये।


 उल्लेखनीय भूमिका :  चोरी का खुलासा कर चुराया हुआ मशरूका बरामद करने में थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा, उप निरीक्षक अनिल कुमार, भरत बागरी, गरिमा मिश्रा, महेन्द्र जैसवाल, प्रधान आरक्षक संतोष पाण्डे, राजेश वर्मा, मनोज गोस्वामी, सुरेन्द्र पटेल, आरक्षक मोहन सिंह, देवेन्द्र सिंह, पंचम तिवारी, पुष्पेन्द्र सिंह, विमल विश्वकर्मा, नवनीत शैलेन्द्र, अभिषेक, अमित पटेल, अखिलेश उपाध्याय, संतूलाल उइके की सराहनीय भूमिका रही।