देर रात ट्रक और बुलेरो में जोरदार भिड़ंत मौके पर ही 4 लोगों की हुई मौत - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

देर रात ट्रक और बुलेरो में जोरदार भिड़ंत मौके पर ही 4 लोगों की हुई मौत


 थाना सिहोरा अंतर्गत सड़क दुर्घटना में बोलेरो सवार 4 युवकों की अकाल मृत्यु एक घायल


जबलपुर : थाना सिहोरा अंतर्गत NH-30 रोड पर उल्दना  तिराहे मोड़ के पास ट्रक एवं बोलेरो में आमने - सामने से टक्कर होने तथा बोलेरो में सवार लोगों की मृत्यु होने की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे, प्रशिक्षु एसडीओपी सिहोरा श्री श्रुत्कीर्ति सोमवंशी (भा.पु.से.)  हमराह स्टाफ को लेकर मौके पर पहुंचे l बोलेरो में सवार चार युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी घायल एक युवक मोहन कोरी उम्र 22 वर्ष निवासी मोहसाम को तत्काल उपचार हेतु सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से भिजवाया गया जो मेट्रो अस्पताल जबलपुर में उपचारार्थ भर्ती है।


               घटित हुई घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) भी स्वयं घटनास्थल सिहोरा पहुंचे l पुलिस अधीक्षक जबलपुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल , रात्रि गश्त अधिकारी  नगर पुलिस अधीक्षक कैंट  श्रीमती भावना मरावी  एवं थाना प्रभारी खितौला, मझगवां ,गोसलपुर भी हमराह स्टाफ को लेकर मौके पर पहुंचे ।


 

                 प्रारंभिक पतासाजी पर ज्ञात हुआ कि बोलेरो क्रमांक एमपी 21 सीबी 0887 ग्राम गुनेहरू निवासी अरुण कोल उम्र 23 वर्ष की है, उक्त बोलेरो में अरुण कोल के साथ ग्राम मोहसाम निवासी पंकज बर्मन उम्र 23 वर्ष, मोहन कोरी उम्र 22 वर्ष एवं सकरी मोहल्ला निवासी सुरजीत धुर्वे उम्र 22 वर्ष तथा ग्राम नेगवां  निवासी मोहित शर्मा उम्र 22 वर्ष खाना खाने सिहोरा से लगभग 7 किलोमीटर आगे कटनी की ओर पंचवटी ढाबा में गए थे ।


खाना खाकर रात लगभग 11:45 बजे बोलेरो से वापस सीहोर आ रहे थे, रास्ते में उल्दना तिराहे पर कटनी की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक यूपी 70 जीटी 2795 से बोलेरो जो कि रॉग साइड आ रही थी टकरा गई । जिससे गंभीर चोट आने से मौके पर ही पंकज बर्मन, सुरजीत धुर्वे, मोहित शर्मा एवं बोलेरो चला रहे अरुण कोल की मृत्यु हो गई एवं मोहन कोरी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा उपचार हेतु भिजवाते हुए स्थानीय लोगों की मदद से बोलेरो चला रहे स्टेरिंग में फंसे अरुण कोल के शव निकलवाते हुए शवों को पीएम हेतु शासकीय सिहोरा अस्पताल भिजवाया  गया । ट्रक का अगला हिस्सा भी छतिग्रस्त हो गया है ट्रक में प्याज लोड है जिसे अनलोड कराकर ट्रैक्टर के माध्यम से सुरक्षित रखवाते हुए घटित हुई घटना की विस्तृत जांच की जा रही है ।