थाना कुण्डम अंतर्गत हुई अंधी हत्या का खुलासा, पत्नि से मोबाईल पर बात करने की बात पर कर दी थी हत्या
थाना कुण्डम अपराध क्र. 311/2020 - धारा 302,201 भा.द.वि.
नाम पता गिरफ्तार आरोपी : राजेन्द्र मार्को पिता जगरूप मार्को उम्र 31 वर्ष निवासी भैसदेही थाना कुण्डम
जप्ती - घटना के वक्त पहने हुये कपड़े एवं मोबाईल जिससे पत्नि से बात करायी थी,
थाना कुण्डम में दिनाॅक 6-11-2020 को दोपहर लगभग 12 बजे अमेरा एवं अंडार गांव के बीच कच्चे रास्ते की पुलिया के नीचे एक अज्ञात युवक का शव पड़े होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को पुलिया के नीचे एक युवक मृत पड़ा हुआ था पास ही रक्त रंजित लगभग 2-3 किलो का नुकीला पत्थर भी पड़ा हुआ था, मृतक के गले मे सफेद गमछा बंधा हुआ तथा चेहरे एवं सिर के पीछे चोटे थी। अज्ञात लडके की मृत्यु गले मे गमंछा बांधकर गला गोंटने से तथा चहरे पर पत्थर पटकने से आई चोटो के कारण हुई है।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अगवत कराया गया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री अगम जैन (भा.पु.से.) एवं एफएसएल की टीम एवं डाॅग स्कावाड माॅके पर पहुचे, घटना स्थल के निरीक्षण एवं पंचनामा कार्यवाही के दौरान मृतक की कमर के नीचे एक मोबाईल मिला जिसके आधार पर मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास किये गये तो मृतक की शिनाख्त रूपलाल पिता भाई लाल बर्मन उम्र 23 वर्ष निवासी बजरिया मोहल्ला थाना कटंगी के रूप में हुई।
किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा हत्या कर पत्थर पटक कर चहरे को बिगाड़कर शव को पुलिया के नीचे झाड़ियों मे छुपा देना पाया जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 311/2020 धारा 302, 201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री अगम जैन (भा.पु.से.) द्वारा टीम गठित कर लगायी गयी ।
पतासाजी पर ज्ञात हुआ कि मृतक रूपलाल बजरिया मोहल्ला कटंगी निवासी शातिर वाहन चोर था जो पूर्व में कटंगी, बेलबाग, कोतवाली, मझोली, सिविल लाईन, गढा, घमापुर में पंजीबद्ध प्रकरण में पकडा गया था तथा पूर्व में कुण्डम के ग्राम अमेरा एवं आसपास के गाॅवों से भी वाहन चुराये थे जिनमे पकड़ा गया था। थाना कुण्डम में विश्वसनीय मुखबिरों को लगाया गया,।
दौरान तलाश पतासाजी के विश्वसनीय मुखबिर से जानकारी लगी कि ग्राम भैसदेही निवासी राजेंद्र मार्को की पत्नि सेरूपलाल उर्फ छोटू बर्मन बात करता था जिस कारण राजेन्द्र मार्केा, रूपलाल बर्मन से मन ही मन रंजिश रखता है, यह जानकारी लगते ही राजेन्द्र मार्को को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो राजेन्द्र मार्को ने हत्या करना स्वीकार करते हुये बताया कि तंग आकर उसने दिनांक 05.11.2020 का अपनी पत्नी से रूपलाल को फोन कराकर ग्राम अमेरा बुलाया, जिसे ग्राम जमगांव ले जाकर शराब पिलाई, छोटू बर्मन के नशे की हालत में ग्राम जमगांव से अमेरा आते समय रास्ते में रूपलाल का गमछा से गला घोंटकर एवं सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी कच्ची रोड पुलिया के नीचे फेंक दिया, तथा सीधे घर चला गया। आरोपी की निशादेही पर घटना के वक्त पहने हुये कपड़े एवं वह मोबाईल जिससे पत्नि की बात करायी थी, जप्त करते हुये आरोपी राजेन्द्र मार्को उम्र 31 वर्ष की प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी करते हुये मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उल्लेखनीय भूमिका : उक्त अंधी हत्या का 02 दिन के अंदर पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी कुण्डम, उप निरीक्षक निवेदिता सोनी, प्रधान आरक्षक गोवर्धन ठाकुर, रूपसिंह कुशराम ,वरिष्ठ आरक्षक 236 कमल सिंह, जागेश्वर उपाध्याय, आरक्षक राज नागवंशी, धर्मवीर सिंह, गंगाराम कुशवाहा, प्रिंस कुमार, भीमू सोनवंशी, तीरथ मरकाम, रमेश, कीरत सिंह रघुवंशी, महिला आरक्षक स्तुती पांडे, सायबर सेल टीम प्रभारी श्री नीरज नेगी, आरक्षक आदित्य, अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही ।