डाॅन कुख्यात बदमाश से शासकीय भूमी पर 02 करोड़ की लागत से निर्मित मकान आफिस को ढहा कर कराया मुक्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

डाॅन कुख्यात बदमाश से शासकीय भूमी पर 02 करोड़ की लागत से निर्मित मकान आफिस को ढहा कर कराया मुक्त


 जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही


 खूंखार बदमाश, नशे के कारोबारी हिस्ट्रीशीटर मोनू सोनकर के द्वारा शासकीय भूमी पर 02 करोड़ की लागत से निर्मित मकान एंव आफिस को किया गया जमींदोज, 06 करोड़ की 14 हजार वर्ग फुट शासकीय भूमी को कराया गया कब्जा मुक्त




 जबलपुर : मध्य प्रदेश शासन द्वारा भू-मफिया राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं / चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।



                  इसी क्रम में आज दिनांक 13.12.2020 को कलेक्टर जबलपुर श्री कर्मवीर शर्मा (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में थाना बेलबाग अंतर्गत खटीक मोहल्ला दंगल मैदान पानी की टंकी के पास खूंखार बदमाश, नशे के कारोबारी हिस्ट्रीशीटर मोनू उर्फ कनक सोनकर उम्र 40 वर्ष जो वर्तमान में पूर्व पार्षद धर्मेन्द्र सोनकर की हत्या के आरोप में केन्द्रीय जेल जबलपुर मे निरूद्ध है, के द्वारा शासकीय भूमी लगभग 14 हजार वर्गफुट जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 06 करोड़ रूपये है पर अवैध कब्जा कर 02 करोड़ की लागत से मकान एंव आॅफिस तथा बाउण्ड्री बाल बनाकर पार्किग एंव गार्डन बना रखा था को जमीदोज करते हुये शासकीय भूमि मुक्त कराया गया है।



              उल्लेखनीय है कि हिस्ट्रीशीटर मोनू उर्फ कनक सोनकर उम्र 40 वर्ष निवासी खटीक मोहल्ला थाना बेलबाग के विरूद्ध 37 अपराध हत्या, हत्या का प्रयास, बमबाजी, संगठित जुआ-सट्टा खिलवाना, जहरीली कच्ची शराब बेचने के प्रकरण पंजीबद्ध होकर मान्नीय न्यायालय में विचाराधीन है।



              विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये  कार्यवाही के दौरान  अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), एस.डी.एम. श्री आशीष पाण्डेय, तहसीलदार स्वाति सूर्या, नगर पुलिस अधीक्षक श्री आर डी भारद्वाज , नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर , उप पुलिस यातायात श्री मधुकर चैकीकर, सहित थाना प्रभारी बेलबाग , कोतवाली, मदनमहल, केन्ट , माढोताल संजीवनी नगर अपने बल के साथ एवं रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी अतिरिक्त बल के साथ तथा नगर निगम के सहायक आयुक्त श्री वेदप्रकाश उपयंत्री श्री मनीष तरषे, अतिक्रमण दल प्रभारी अहशान खान, लक्ष्मण कोरी, राजू रैकवार आदि अपनी टीम के साथ मौजूद थे।