फड़बाज राजकुमार उर्फ बाबू नाटी सोनकर का दत्तक पुत्र फरार ईनामी आरोपी ओमप्रकाश उर्फ बबुआ एन.एस.ए. में गिरफ्तार , कट्टा कारतूस जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

फड़बाज राजकुमार उर्फ बाबू नाटी सोनकर का दत्तक पुत्र फरार ईनामी आरोपी ओमप्रकाश उर्फ बबुआ एन.एस.ए. में गिरफ्तार , कट्टा कारतूस जप्त


 जबलपुर : पिछले 5 माह में 59 एन.एस.ए. एवं 108 जिला बदर की गयी कार्यवाही

 

 गिरफ्तार आरोपी - ओमप्रकाश उर्फ बबुआ सोनकर पिता राजकुमार उर्फ बाबू नाटी सोनकर  उम्र 33 वर्ष निवासी भानतलैया


 जप्ती - 12 बोर का 1 कट्टा,


दिनाॅक 7-11-2020 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई थी कि राजकुमार उर्फ बाबूनाटी सोनकर, गज्जू उर्फ गजेन्द्र सोनकर एवं सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर के संयुक्त स्वामित्व एवं संरक्षण में जुआं फड़ बैठा हुआ है । सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर दबिश देते हुये 41 जुआंड़ियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया था कब्जे से 7 लाख 40 हजार रूपये नगद एवं ताश के 52 पत्ते तथा 42 मोबाईल जप्त किये गये थे। तलाशी के दौरान 2 देशी कार्बाईन सहित 17 हथियार, 19 मैग्जीन, विभिन्न बोर के 1478 राउंड, तथा स्टील का फरसा, बका, खडग, एवं जंगली जानवर की सींग के टुकड़े मिले थे, सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर ,गज्जू उर्फ गजेन्द्र सोनकर, राजकुमार उर्फ बाबू नाटी सोनकर, रजनीश वर्मा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 738/2020 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट एवं वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 39, 51 के तहत कार्यवाही करते हुये प्रकरण में गज्जू उर्फ गजेन्द्र सोनकर, सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर रजनीश वर्मा एवं राजकुमार उर्फ बाबू नाटी सोनकर को गिरफ्तार करते हुये चारो को मूल अपराध एवं एन.एस.ए. में तथा काबाईन बनाने वाले एवं अवैध हथियारों की सफाई करने वाले मलूक चंद सोनकर तथा अवैध हथियार सप्लाई करने वाले भाईलाल पटेल , अपना लायसेंसी हथियार देने वाले प्रशांत पटियाल, को गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराया गया है।

  

प्रकरण की विवेचना पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्दशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में गठित एस.आई.टी. के द्वारा की जा रही है।


राजकुमार उर्फ बाबू नाटी सोनकर का दत्तक पुत्र ओमप्रकाश सोनकर उर्फ बबुआ सोनकर निवासी भानतलैया का जो कि बाबू नाटी के द्वारा संचालित जुआं घर की देखरेख का काम करता था, घटना दिनाॅक से ही फरार था जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही थी, ओमप्रकाश उर्फ बबुआ सोनकर की गिरफ्तारी पर 5 हजार रूपये का ईनाम  पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा उद्घोषित किया गया था। दिनाॅक 9-12-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि फरार बबुआ सोनकर भानतलैया स्थित अपने घर आया हुआ है, सूचना पर तत्काल दबिश देते हुये घेराबंदी कर ओमप्रकाश उर्फ बबुआ सोनकर उम्र 36 वर्ष निवासी भानतलैया को घर से पकड़ा गया, पूछताछ पर बाबू नाटी के द्वारा संचालित जुआं घर के देखरेख करना, बताते हुये बताया कि गज्जू सोनकर एवं सोनू सोनकर के पास कई अवैध हथियारों को उसने देखा है, उन्ही हथियारों में से गज्जू सोनकर ने एक 12 बोर का देशी कट्टा एवं कारतूस रखने को दिया था जो अपने घर पर छिपाकर रखा है। बबुआ की निशादेही पर एक 12 बोर का कटटा एवं 1 कारतूस जप्त  किया गया। वही ओमप्रकाश उर्फ बबुआ सोनकर  के विरूद्ध 6 अपराध  बलवा कर मारपीट, तोड़फोड़ एवं लूट, धोखाधड़ी , आम्र्स एक्ट ,के अपराध पंजीबद्ध होना पाये जाने पर तथा क्षेत्रिय जनता में भय का वातावरण निर्मित कर संगठित जुआ खिलाये जाने को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)  द्वारा  ओमप्रकाश उर्फ बबुआ सोनकर के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया जाने पर आदेश के परिपालन में दिये गये निर्देशों के तहत ओमप्रकाश उर्फ बबुआ सोनकर  के  विरूद्ध एन.एस.ए. का प्रकरण तेैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिला दण्डाधिकारी जबलपुर श्री कर्मवीर शर्मा (भा.प्र.से.) के द्वारा अपराधिक गतिविधियो केा दृष्टिगत रखते हुये   ओमप्रकाश उर्फ बबुआ सोनकर  के विरूद्ध एन.एस.ए. के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर मूल अपराध एवं एन.एस.ए. के वारंट में ओमप्रकाश उर्फ बबुआ सोनकर की गिरफ्तारी करते हुये केन्द्रीय जेल में निरूद्ध कराया गया है।


 उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में पिछले 5 माह में शातिर गुण्डा बदमाशों एवं आदतन  अपराधियों पर 59 एन.एस.ए. एवं 108 जिला बदर की कार्यवाही की गयी है।