चुराये हुये सोने चांदी के जेवर को बेचने की फिराक में था चोर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोचा - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

चुराये हुये सोने चांदी के जेवर को बेचने की फिराक में था चोर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोचा


 थाना रांझी अंतर्गत सूने मकान मे हुई चोरी का खुलासा, 2 चोर गिरफ्तार ,चुराये हुये सोने चांदी के जेवर कीमती 1 लाख 40 हजार रूपये के जप्त


 जबलपुर : थाना रांझी  अपराध क्र 957/2020 धारा 457,380 भा.द.वि.


 गिरफ्तार आरोपी-  

(01) राजेश कोरी पिता मेवालाल कोरी उम्र 24 वर्ष निवासी रानू किराना स्टोर्स के बाजू में शांतिनगर रांझी 


(02) गोविन्द अहिरवार उर्फ बोका पिता स्व. लखनलाल अहिरवार उम्र 22 वर्ष निवासी एस.ए.एफ. गेट के सामने शांतिनगर रांझी


 जप्ती-    सोने, चाॅदी के जेवर कीमती  1 लाख 40 हजार रूपये के  


चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को जेल से रिहा हुये एवं पूर्व में पकड़े गये नकबजनों एवं वाहन चोरों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा स्थान एवं समय बदल बदल कर संदिग्धों की चैकिंग हेतु  आदेशित किया गया है साथ ही चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु निर्देेशित किया गया है।


                   आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शहर उत्तर  अगम जैन (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी इसरार मंसूरी के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी  रांझी श्री आर.के. मालवीय के नेतृत्व  गठित टीम को  2 शातिर चोर को गिरफ्तार कर चुराया हुआ 1 लाख 40 हजार रूपये कीमती जेवर जप्त करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।  


 घटना का विवरण : थाना रांझी में दिनांक 1-12-2020 की रात्रि लगभग 11-30 बजे भीम बहादुर थापा उम्र 58 वर्ष निवासी शांतिनगर ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह छठवीं बटालियन आफिसर मेस रांझी में हेल्पर का काम करता है दिंनाक 29-11-2020 को सपरिवार  छोटे बेटे सागर थापा की शादी में पचमढ़ी गया हुआ था।  दि. 1-12-2020 की शाम लगभग 7-30 बजे शादी से लौटकर घर वापस आकर दरवाजे का ताला खोलकर अंदर जाकर देखा तो आलमारी का दरवाजा खुला हुआ था एवं लाकर टूटा हुआ था तथा सामान बिखरा पड़ा था लाकर में रखा  सोने का   कान का बाला, लोंग, अंगूठी,  चांदी की 5 जोड़ी पायल, 2 कड़े, 4 कांटे वाले कड़े, 10 जोड़ी बिछिया, गायब थी।  कोई अज्ञात चोर आलमारी का लाॅकर तोड़कर लगभग 80 हजार रूपये के सोने चांदी के जेवर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्र 957/2020  धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

               गठित टीम को पतसाजी के दौरान विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि राजेश कोरी एक थैले में जेवर रखकर बेचने की फिराक मे बड़ा पत्थर तरफ घूम रहा है, यह जानकारी लगते हुये तत्काल दबिश देते हुये राजेश कोरी को पकड़ा जो हाथ में लिये थैले मे जेवर रखे मिला जिसके सम्बंध में पूछताछ करने पर उक्त जेवर अपने साथी गोविंद अहिरवार के साथ मिलकर शांति नगर स्थित एक मकान से चोरी करना स्वीकार किया, आरोपी गोविंद अहिरवार को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मेें लेते हुये दोनो आरोपियों से चुराया हुआ सोने का एक जोड़ी बाला, लोंग, अंगूठी, चांदी की 2 जोडी पायजेब, 5 जोड़ी पायल, 2 कड़े, 4 कांटे वाले कड़े, 10 जोड़ी बिछिया कीमती 1 लाख 40. हजार रूपये के जप्त कर दोनों आरोपियों की प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी करते हुये न्यायालय पेश किया जा रहा है।

  

 उल्लेखनीय भूमिका -  आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराया हुये जेवर बरामद करने मे थाना प्रभारी रांझी श्री आर.के.  मालवीय, प्रधान आरक्षक कैलाश मिश्रा,  पुष्पराज परते, आरक्षक  प्रदीप तिवारी,  वीरेन्द्र पटेल।