शनिवार 12 दिसम्बर की ब्रीफिंग में अपडेट देते हुये कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने कोरोना के संक्रमण से बचने लोगों से सभी जरूरी सावधानियाँ बरतने का अनुरोध किया है । श्री शर्मा ने कोरोना और ठण्ड में होने वाली बीमारियों से बुजुर्गों की सुरक्षा के लिये जिले में चलाये जा रहे वृद्धजन सुरक्षा अभियान में सहभागी बनने का आग्रह भी नागरिकों से किया । उन्होंने कहा कि बुजुर्गों में यदि किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देते हैं तो तत्काल निकट के फीवर क्लीनिक में उनका परीक्षण कराया जाये, ताकि अर्ली आइडेंटिफिकेशन के साथ-साथ उनका अर्ली ट्रीटमेंट भी शुरू किया जा सके और आने वाली कठिनाइयों से उनको बचाया जा सके ।
Home
Jabalpur
mp breaking news
Top
Jabalpur Collecter  शनिवार 12 दिसम्बर की ब्रीफिंग में अपडेट देते जबलपुर कलेक्टर कर्म वीर शर्मा ने बताया 
Jabalpur Collecter शनिवार 12 दिसम्बर की ब्रीफिंग में अपडेट देते जबलपुर कलेक्टर कर्म वीर शर्मा ने बताया
शनिवार 12 दिसम्बर की ब्रीफिंग में अपडेट देते हुये कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने कोरोना के संक्रमण से बचने लोगों से सभी जरूरी सावधानियाँ बरतने का अनुरोध किया है । श्री शर्मा ने कोरोना और ठण्ड में होने वाली बीमारियों से बुजुर्गों की सुरक्षा के लिये जिले में चलाये जा रहे वृद्धजन सुरक्षा अभियान में सहभागी बनने का आग्रह भी नागरिकों से किया । उन्होंने कहा कि बुजुर्गों में यदि किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देते हैं तो तत्काल निकट के फीवर क्लीनिक में उनका परीक्षण कराया जाये, ताकि अर्ली आइडेंटिफिकेशन के साथ-साथ उनका अर्ली ट्रीटमेंट भी शुरू किया जा सके और आने वाली कठिनाइयों से उनको बचाया जा सके ।
Tags
# Jabalpur
# mp breaking news
# Top
      
Share This 
About Jai Bharat Express
Top
Labels:
Jabalpur,
mp breaking news,
Top