भू-माफिया के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए लगभग 11 करोड़ मूल्य की 3 एकड़ शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

भू-माफिया के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए लगभग 11 करोड़ मूल्य की 3 एकड़ शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त


 महाराजपुर में भू-माफिया के विरूद्ध कार्यवाही में

11 करोड़ मूल्य की 3 एकड़ शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त

शासकीय भूमि पर बिल्डर कैलाश पटेल ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा था।
शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की कार्यवाही देर शाम तक जारी है।

जबलपुर : जिले में एक बार फिर भू-माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए उनके रसूख को जमींदोज करने का सिलसिला सतत जारी है। माफिया के विरूद्ध मुहिम स्तर पर कार्यवाही करने के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के सख्त निर्देश और हो रही कार्यवाहियों से जिले के भू-माफियाओं में हड़कम्प व्याप्त है।

इसी क्रम में आज शनिवार को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए अधारताल के तहसीलदार प्रदीप मिश्रा ने करीब 11 करोड़ रुपए अनुमानित मूल्य की लगभग तीन एकड़ शासकीय भूमि को भू-माफिया के चंगुल से मुक्त कराने की कार्यवाही की है। शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की कार्यवाही देर शाम तक जारी है। 

अधारताल तहसील के अंतर्गत ग्राम महाराजपुर स्थित शासकीय भूमि पर बिल्डर कैलाश पटेल ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा था। क्षेत्रीय जन भी काफी दिनों से इस अतिक्रमण को हटाने की मांग कर रहे थे। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान तहसीलदार श्री मिश्रा, नायब तहसीलदार सुषमा धुर्वे एवं नगर निगम के सहायक आयुक्त वेद प्रकाश सहित अन्य कर्मी मौके पर मौजूद थे।