Video: मुखबिर की सूचना पर 5 देशी पिस्टल 10 कारतूस सहित कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

Video: मुखबिर की सूचना पर 5 देशी पिस्टल 10 कारतूस सहित कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


 अवैध हथियार की खरीद फरोख्त में लिप्त तस्कर सहित 5  गिरफ्तार , देशी 5  पिस्टल एवं 10 कारतूस  जप्त


थाना अधारताल अपराध क्र 1239/2020    धारा 25,27 आर्म्स  एक्ट


 गिरफ्तार आरोपी  -

1 - विवेक उर्फ चूहा पाण्डे पिता स्व. संजय पाण्डे उम्र 20 वर्ष निवासी वैलकम कालोनी पटेल नगर सुहागी अधिरताल (मुख्य सप्लायर )

2 - अंशुल पाण्डे पिता सीताराम पाण्डे उम्र 20 वर्ष निवासी विश्वकर्मा बस बाॅडी के पास सुहागी अधारताल

3 - निर्भय उर्फ आदित्य कनौजिया पिता अजय कनौजिया उम्र 20 वर्ष निवासी पावर हाउस संजय नगर अधारताल

4 - अंकित उर्फ पौआ पिता कुंजीलाल पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी पुराना कंचनपुर अधारताल

5 - 16 वर्षिय अपचार बालक


जप्ती - देशी 5 पिस्टल, 10 कारतूस जप्त ।

 

जबलपुर :  पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा असामाजिक तत्वों एवं अवैध हथियार / मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर अगम जैन एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल अशोक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना अधारताल पुलिस द्वारा अवैध हथियार की तस्करी में लिप्त आरोपी सहित 5 युवकों को देशी 5 पिस्टल एवं 10 कारतूस के साथ पकड़ने में  महत्वपूर्ण सफलता मिली है। आज दिनांक 23.12.2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि चूहा उर्फ विवेक पाण्डे अधारताल तालाब के पास पिस्टल खोंसे हुये खड़ा है सूचना पर तत्काल घेराबंदी करते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के युवक को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम विवेक उर्फ चूहा पाण्डे उम्र 20 वर्ष निवासी वैलकम कालोनी पटेल नगर सुहागी बताया, तलाशी ली गयी तो कमर में लोडेड देशी पिस्टल खोंसे हुये मिला, कब्जे से 1 पिस्टल एवं 2 कारतूस जप्त करते हुये सघन पूछताछ की गयी तो अंशुल पाण्डे निवासी सुहागी, निर्भय उर्फ आदित्य निवासी संजय नगर, अंकित उर्फ पौआ पटेल निवासी पुराना कंचनपुर, एवं एक 16 वर्षिय किशोर को 1-1 पिस्टल एवं 2-2 कारतूस 25 से 30 हजार रूपये मे बेचना बताया। उपरोक्त चारों को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ करते हुये चारों के कब्जे से 1-1 देशी पिस्टल एवं 2-2 कारतूस जप्त करते हुये उपरोक्त पाॅंचो के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त हथियार कहाॅ से और कैसे प्राप्त किये के सम्बंध मे पूछताछ जारी है। प्रारम्भिक पूछताछ पर विवेक उर्फ चूहा पाण्डे ने उपरोक्त हथियार खण्डवा  से 10 से 15 हजार रूपये में खरीदकर लाना स्वींकार किया है, जिसकी तस्दीक की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पकड़े गये आरोपियों में अपचारी बालक को छोड़कर सभी अपराधी प्रवृत्ति के हैं, पूर्व में अंकित उर्फ पौआ के विरूद्ध एन.एस.ए. के तहत कार्यवाही भी की जा चुकी है।पकड़े गये आरोपी विवेक पाण्डे उर्फ चूहा के विरूद्ध 12 अपराध हत्या का प्रयास, अवैधवसूली, आर्म्स  एक्ट के, अंकित पटेल उर्फ पोैआ के विरूद्ध 18 अपराध हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट, तोडफोड़, आम्र्स एक्ट, आबकारी एक्ट के, आदित्य उर्फ निर्भय कनौजिया के विरूद्ध 9 अपराध हत्या का प्रयास, बलवा कर मारपीट, तोडफोड़ के, अंशुल पाण्डे के विरूद्ध 2 अपराध मारपीट के पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है।     अपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा रही है।


उल्लेखनीय भूमिका - आरोपियो को रंगे हाथ अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार करने मे  थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा, उप निरीक्षक अनिल कुमार, भरत सिंह , महेन्द्र जैसवाल, प्रधान आरक्षक राजेश वर्मा, संतोष पाण्डे,  आरक्षक मोहन सिंह, देवेन्द्र सिंह, रीतेश शुक्ला, पवन तिवारी संतूलाल उइके की सराहनीय भूमिका रही।