Video : ड्रग माफिया ने तानी थी दंबगई से दुकानें प्रशाशन ने किया नेस्तनाबूत । - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

Video : ड्रग माफिया ने तानी थी दंबगई से दुकानें प्रशाशन ने किया नेस्तनाबूत ।

 ड्रग माफिया ने राजनीतिक संरक्षण होने का पूरा फायदा उठाते हुए एक नहीं बल्कि चार दुकानों पर अवैध रूप से निर्माण कर रखा था। प्रशाशन को जब इस बात की खबर लगी तो दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया ।

जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही

 ड्रग माफिया राजेश सोनकर जिसके विरूद्ध नशे के कारोबार के 30 अपराध पंजीबद्ध है, के द्वारा लगभग 1 करोड़ की 1 हजार वर्ग फुट भूमि पर 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित की हुई 4 अवैध दुकानों को किया गया जमींदोज

जबलपुर : शासन द्वारा भू-मफिया राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 20.12.2020 को कलेक्टर जबलपुर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्ग दर्शन में थाना बेलबाग अंतर्गत ब्यौहारबाग वन विभाग आफिस के बाजू में रहने वाले राजेश सोनकर पिता श्यामलाल सोनकर उम्र 40 वर्ष के द्वारा तहसील चौक के पास मेन रोड के किनारे शासकीय भूमि लगभग 1000 वर्ग फुट जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपये है पर अवैध कब्जा कर नगर निगम कि बिना अनुमति के 4 दुकाने लगभग 50 लाख रुपये की लागत से अवैध रूप से निर्मित की गई थी को आज पुलिस एवं प्रशासन तथा  नगर निगम की मौजूदगी में जमीदोज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि राजेश सोनकर निवासी ब्यौहारबाग थाना बेलबाग के विरूद्ध थाना बेलबाग में 30 अपराध आवकारी एवं सट्टा आदि के पंजीबद्ध हैं। विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये  कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार  नगर पुलिस अधीक्षक ओमती आर. डी. भारद्वाज उप पुलिस अधीक्षक सचिन धुर्वे, तहसीलदार स्वाती सूर्या, थाना प्रभारी ओमती  एस पी एस बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता, थाना प्रभारी मदन महल  नीरज वर्मा, थाना प्रभारी सिविल लाइन उनि धीरज कुमार राज, टूआइसी बेलबाग, चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर, थाना बल के साथ एवं रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी अतिरिक्त बल के साथ  तथा अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर नगर निगम के अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद थे।