सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाला युवक एवं एवं 17 वर्षिय साथी गिरफ्तार चोरी गये सोने चांदी के जेवर कीमती 35 हजार रूपये के जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाला युवक एवं एवं 17 वर्षिय साथी गिरफ्तार चोरी गये सोने चांदी के जेवर कीमती 35 हजार रूपये के जप्त



मध्यप्रदेश / जबलपुर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा  द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को जेल से रिहा हुये एवं पूर्व में पकड़े गये नकबजनों एवं वाहन चोरों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच की गयी तथा स्थान एवं समय बदल बदल कर संदिग्धों की चैकिंग हेतु आदेशित किया गया है साथ ही चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु निर्देेशित किया गया है। आदेश के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) गोपाल खंडेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा  रोहित काशवानी के मार्ग निर्देशन मे थाना प्रभारी माढ़ोताल निरीक्षक रीना पांडे शर्मा के नेतृत्व में टीम  गठित कर लगायी गयी।


घटना विवरण :  थाना माढ़ोताल में दिनांक 18-12-2020 की रात्रि लगभग 10-30 बजे श्रीमती बारीबाई सेन उम्र 40 वर्ष निवासी गली नम्बर 2 राजीवगांधी नगर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 4-12-2020 की दोपहर लगभग 12 बजे घड़ी चौक में सुहागलों में गयी थी उसके बाद सोमवती अमावस्या की पूजा में चली गयीं थीं घर में कोई नहीं था। दोपहर के  लगभग 3 बजे वह घर वापस आयी तो देखा दरवाजे का ताला टूटा एवं घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था आलमारी के अंदर रखी सोने की 1 जोड़ झुमकी 8.5 ग्राम एवं पंचाली 5 ग्राम, चांदी की 2 जोड़ी पायल, एक  अंगूठी एवं चिल्लर लगभग 500 रूपये गायब थे कोई अज्ञात चोर दिन में घर का ताला तोड़कर घर में घुसकर आलमारी से नगदी सहित लगभग 35 हजार रूपये कीमती सोने चांदी के जेवर  चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर 745/2020  धारा 454, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दिनांक-19/12/2020 को दौरान तलाश पतासाजी के विश्वसनीय मुखविर से सूचना मिली कि काली मंदिर के सामने आकाश विहार कॉलोनी माढ़ोताल मे एक व्यक्ति कमर में चाकू खोसे खड़ा है । सूचना पर मुखविर द्वारा बताये स्थान पर दबिश दी जहाॅ मुखबिर के बताये हुलिये का एक युवक खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा और नाम पता पूछने पर अपना नाम नन्दु उर्फ शिवकुमार पिता मोहन नायक उम्र 20 वर्ष निवासी गली न. 2 राजीव गाँधी नगर माढ़ोताल बताया जो तलाशी लेने पर एक बटनदार चाकू खोंसे हुये एवं जेब मे चांदी की पायल रखे मिला जिसके सम्बंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद उत्तर नहीं दिया थाने लाकर पूछताछ की तो अपने एक 17 वर्षिय साथी साथ राजीवगाॅधी नगर स्थित एक सूने मकान से सोने चांदी के जेवर चोरी करना स्वीकार किया। 17 वर्षिय किशोर की अभिरक्षा में लेते हुये निशानदेही पर चुराये हुये सोने चांदी के जेवर कीमती 35 हजार रूपये के जप्त करते हुये चोरी के प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर धारा 25 आम्र्स एक्ट  के तहत कार्यवाही की गयी है। चोरी गये सोने चांदी के जेवर बरामद करने में थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमति रीना पांडे शर्मा, सउनि नेतराम चैधरी, आर. दिनेश दुबे, शशिप्रकाश, प्रेमनारायण की सराहनीय भूमिका रही ।