एक दिन में बनाकर दिया वृद्ध महिला को दिव्यांग पुत्र का आधार कार्ड - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

एक दिन में बनाकर दिया वृद्ध महिला को दिव्यांग पुत्र का आधार कार्ड

 एक दिन में बनाकर दिया वृद्ध महिला को दिव्यांग पुत्र का आधार कार्ड 



जबलपुर |  गंजीपुरा निवासी करीब 75 वर्षीय  वृद्धा रामबाई को उसके 52 वर्षीय दिव्यांग पुत्र संजू बेन का आधार कार्ड एक दिन बाद बनाकर आज दे दिया गया ।  संजू बेन का नाम अब न केवल राशन कार्ड में जुड़ सकेगा बल्कि दिव्यांगों को शासन से मिलने वाली पेंशन का लाभ भी वो प्राप्त कर सकेगा जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस चित्रांशु त्रिपाठी के मुताबिक वृद्धा एक दिन पहले कल गुरुवार को अपने दिव्यांग पुत्र का नाम राशन कार्ड में जुड़वाने का आवेदन लेकर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा से मिली थी । राम बाई ने कलेक्टर को बताया कि राशन कार्ड में पुत्र का नाम जुड़वाने के लिये आधार कार्ड की ज़रूरत है । उन आधार कार्ड प्राप्त करने के लिये कई बार प्रयास किये गये लेकिन आज तक उसे नहीं मिल सका है ।


कलेक्टर ने वृद्धा की पूरी बात को न केवल ध्यान पूर्वक सुना बल्कि तुरन्त संजू बेन का बायोमेट्रिक सत्यापन कर आधार कार्ड बनाकर देने के निर्देश दिये ।  जिला प्रबंधक ई- गवर्नेंस ने बताया कि संजू बेन का आधार रजिस्ट्रेशन काफी पहले ही  हो चुका था । लेकिन आधार कार्ड उस तक नहीं पहुँच पाने के कारण वृद्धा राम बाई पुत्र संजू को लेकर अलग-अलग सेंटर से आधार कार्ड बनवाने का कोशिश करती रही । चूंकि पूर्व में ही संजू बेन का आधार नम्बर के लिये रजिस्ट्रेशन हो चुका था इस वजह से आधार कार्ड के लिये किये गये सारे प्रयास विफल रहे । श्री त्रिपाठी के अनुसार कलेक्टर श्री शर्मा के निर्देश पर तुरन्त संजू बेन को ई-गवर्नेस कार्यालय लाया गया । जहां उसकी माँ से पूर्व में हुये रजिस्ट्रेशन की पावती दिखाने कहा गया जो उसके पास नहीं थी । आखिरकार थम्ब इम्प्रेशन लेने पर संजू का बायोमेट्रिक सत्यापन हो सका और उसका आधार नम्बर प्राप्त किया गया । आज वृद्धा राम बाई को उसके पुत्र का आधार कार्ड बनवाकर भी सौंप दिया गया । जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस ने बताया कि आधार कार्ड बनकर मिल जाने से दिव्यांग संजू बेन का न केवल राशन कार्ड में नाम जुड़ेगा बल्कि उसे अब निः शक्त जन को दी जाने वाली मासिक पेंशन का लाभ भी मिल सकेगा ।