सिलेण्डर से वाहनो मेें एलपीजी गैस भरने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

सिलेण्डर से वाहनो मेें एलपीजी गैस भरने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

 अवैध रूप से घरेलू सिलेण्डर से वाहनो मेें एलपीजी गैस भरने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार



 13 सिलेण्डर, 3 इलेक्ट्रानिक कांटा एवं  3 इलेक्ट्रानिक मोटर जप्त


जबलपुर |  थाना प्रभारी ओमती एस.पी.एस. बघेल ने बताया कि आज दिनाॅक 12-2-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति नागरथ चौक मे गुरूकृपा आटो मोबाईल के बाजू से अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेन्डर से एलपीजी गैस आटो में डालकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहाॅ एक व्यक्ति इलेक्ट्रानिक कांटे में सिलेण्डर उल्टा कर आटो मे गैस भरते दिखा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम टिंकू सोनकर उम्र 29 वर्ष निवासी घमापुर चौक खटीक मोहल्ला बेलबाग बताया, टिंकू सोनकर द्वारा ज्वलशील पदार्थ एलपीजी गैस के सम्बंध उपेक्षापूर्ण कार्य  करते हुये घरेलू एलपीजी सिलेण्डर का अन्य प्रयोजन के उपयोग करते हुये बिना कनेक्शन लिये सिलेण्डर को वजन मशीन मे उल्टा करके  अमानक पाईप के माध्यम से आटो मे गैस भरना पाया जाने पर मौके से 3 पूरे भरे हुये सिलेण्डर, 2 आधे भरे सिलेण्डर, 5 खाली सिलेण्डर, 2 इलेक्ट्रानिक मोटर, 2 इलेक्ट्रानिक कांटा जप्त करते हुये टिंकू सोनकर के विरूद्ध धारा 285 ताहि एवं 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्यवाही की गयीं ।

                 इसी प्रकार आज दिनाॅक 12-2-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कार्तिक होटल के पीछे रिपटा में एक व्यक्ति टपरे से घेरलू उपयोग की एलपीजी गैस सिलेण्डर का अनाधिकृत भण्डारण करके आटो एल.पी.जी. गैस रिफिल कर रहा है। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी, एक व्यक्ति आटो में गेैस भरता हुआ दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा, घेराबंदी कर भाग रहे व्यक्ति को पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम छोटे साहब पिता मोह. सिद्दीक उम्र 30 वर्ष निवासी नया मोहल्ला बताया कब्जे से 2 भरे हुये एलपीजी गैस के सिलेण्डर, 1 आधा भरा सिलेण्डर, 1 इलेक्ट्रानिक मोटर, 1 इलेक्ट्रानिक कांटा जप्त करते हुये छोटे साहब के विरूद्ध धारा 285 ताहि एवं 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्यवाही की गयीं ।

उल्लेखनीय भूमिका - अवैध रूप से घरेलू सिलेण्डर से वाहनों मे एलपीजी गैस भरने वाले 2 आरोपियों को पकड़ने मे उप निरीक्षक सतीष झारिया, सहायक उप निरीक्षक व्ही.डी. द्विवेदी, आरक्षक ओमनाथ, राहुल मिश्रा, प्रमोद सोनी की सराहनीय भूमिका रही।