21 किलो 350 ग्राम गांजा कीमती 2 लाख 50 हजर रूपये का एवं 1 मोटर सायकिल जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

21 किलो 350 ग्राम गांजा कीमती 2 लाख 50 हजर रूपये का एवं 1 मोटर सायकिल जप्त

 मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में



21 किलो 350 ग्राम गांजा कीमती 2 लाख 50 हजर रूपये का एवं  1 मोटर सायकिल जप्त



1- थाना गोहलपुर अंतर्गत दि. 11-2-21 को अमखेरा रोड, संस्कार परिसर के पास बनी पुलिया के पास वाहन चैकिंग की कार्यवाही के दौरान नर्मदा नगर तरफ से आ रहा एक लड़का  जो नीला जींस पेंट एवं काले रंग की जैकेट पहने हुये, पीठ पर काले रंग का बड़ा पिट्ठू बैग टांगे था, पुलिस चैकिंग को देखकर वापस मुड़कर जाने लगा शंका होने पर उस लड़के को घेराबंदी कर रोककर पूछताछ की जो हड़बड़ाने लगा,  संदिग्ध प्रतीत होने पर नाम पता पूछने पर अपना नाम विकास चौरसिया उम्र 25 वर्ष निवासी नर्मदा नगर मालगुजार परिसर के पीछे थाना गोहलपुर  बताया, पीठ पर टंगे हुये पिट्ठू बैग को खुलवाकर चैक करने पर बैग  के अंदर कत्थई रंग के टैप से लिपटे  हुये  10 पैकिटों में मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर 10 किलो 350 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 20 हजार रूपये का होना पाया गया, जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहाॅ से और कैसे प्राप्त किया एवं कहाॅ लेकर जा रहा था के सबंध में पूछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है।

उल्लेखनीय भूमिका - आरोपी को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने में नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी गोहलपुर आर.के. गौतम के नेतृत्व में उप निरीक्षक मयंक यादव, शयाम सिंह , प्रधान आरक्षक विनोद सुरकेल, आरक्षक धीरेन्द्र, सादिक, विनय एवं राजा भैया की सराहनीय भूमिका रही।


 2 - एस.डी.ओ.पी. सिहोरा  श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि थाना गोसलपुर अंतर्गत आज दिनाॅक 12-2-21 की रात्रि में थाना गोसलपुर पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की टीम को गश्त के दौरान गुरैया बाबा बगीचा के पास खिन्नी रोड गोसलपुर में सुनसान रोड पर तीन व्यक्ति एक दुपहिया मोटर सायकिल में सवार होकर आते दिखे जो पुलिस को देखकर वाहन वापस मोड़कर ग्राम खिन्नी की तरफ जाने लगे जिन्हें घेराबंदी कर रोका गया   काले रंग की होण्डा साईन मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एनआर 7808 में सवार तीनों व्यक्ति एक सफेद रंग की बोरी रखे मिले, नाम पता पूछने पर तीनों ने अपने नाम क्रमशः संतोष बर्मन उम्र 34 वर्ष निवासी रमखिरिया थाना मझगवां, अंमित दाहिया उम्र 24 वर्ष निवासी ठाकुर मौहल्ला गोसलपुर, अमित बसोर उम्र 28 वर्ष निवासी गुरैया बाबा बसोर मौहल्ला गोसलपुर बताये जिनके कब्जे में रखी हुयी सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी के संबंध में पूछने पर तीनों ने बोरी में घर का सामान होना बताया, तलाशी लेने पर बोरी के अंदर मादक पदार्थ गांजा रखा मिला एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर 10 किलो गांजा कीमती 1 लाख 20 हजार रूपये का होना पाया गया आरोपियों से मादक पदार्थ गांजा के संबंध पूछताछ करने पर उक्त गांजा जिला कटनी निवासी सरस्वती बाई से 1 लाख 20 हजार रूपये में खरीदना एवं सरस्वती बाई का निवास स्थान ज्ञात न होना बताये, आरोपियों से उक्त गांजा एवं गांजा परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त करते हुये आरोपी संतोष बर्मन, अमित दाहिया एंव अमित बसोर के विरूद्ध धारा 8/20, 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

उल्लेखनीय भूमिका - आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी गोसलपुर संजय भलावी के नेतृत्व में उप निरीक्षक सतीश अनुरागी, आरक्षक सतेन्द बिसेन, अवधेश, सैनिक के.के.यादव तथा   क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक आर.पी. बर्मन, राधेश्याम दुबे, आरक्षक अमीरचंद दुबे, ओम नारायण सिंह, आनंद तिवारी, रोहित द्विवेदी, मुकुल गौतम की सराहनीय भूमिका रही।


 3 - नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल अशोक तिवारी ने बताया कि  थाना अधारताल में दिनांक 11-2-21 की शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक लड़का नीली सफेद गोल धब्बे वाली टीशर्ट पहने महाराजपुर कमानिया गेट के आगे एक क्रीम लाल रंग के थैला मे अवैध मादक पदार्थ रख कर किसी को बेचने की फिराक में खडा है, यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडा जायेगा। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी महाराजपुर कमानिया गेट के पास एक लड़का  नीली सफेद धब्बे वाली टीशर्ट पहने दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम रामकृपाल गोटिया उम्र 19 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती बस बाडी के पास महाराजपुर  बताया, जिसे मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये दाहिने हाथ में रखे एक सफेद लाल रंग के थैेले की तलाशी लेने पर थैले में प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला  जो तौल करने पर 1 किलो  गांजा होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये आरोपी रामकृपाल गोटिया के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहाॅ से और कैसे प्राप्त किया के संबंध में सघन पूछताछ की जा रही है।

उल्लेखनीय भूमिका  - आरोपी को मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़ने में थाना प्रभारी अधारताल शैलेश मिश्रा के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक एसएन सिंह, सहायक उप निरीक्षक राजेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, मनोज, आरक्षक अजय, ज्ञानेन्द्र एवं सुग्रीव तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।