जबलपुर | रविवार 28 फरवरी को कोरोना पोजिटिव पाये गये संक्रमित व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त हुई है। कोरोना संक्रमित पाये गये इन व्यक्तियों में विजयनगर निवासी 42 वर्षीय पुरूष, मेडिकल कॉलेज के पास नेहरू नगर निवासी 62 वर्षीय पुरूष, न्यू रामनगर आधारताल निवासी 37 वर्षीय पुरूष, सीओडी कॉलोनी टीआई बिल्डिंग के पास सुहागी निवासी 74 वर्षीय पुरूष, साकेत एक्सटेंशन चम्पानगर मानेगांव निवासी 80 वर्षीय पुरूष, राईट टॉउन मदनमहल निवासी 53 वर्षीय पुरूष, अनुश्री विहार दमोहनाका निवासी 60 वर्षीय पुरूष, पीएनबी कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय महिला तथा शक्ति नगर निवासी 32 वर्षीय पुरूष एवं 30 वर्षीय महिला शामिल है ।