अमानत मे ख्यानत कर 8 लाख रूपये हड़पने वाले के विरूद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज, आरोपी की तलाश - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

अमानत मे ख्यानत कर 8 लाख रूपये हड़पने वाले के विरूद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज, आरोपी की तलाश

 अमानत मे ख्यानत कर 8 लाख रूपये हड़पने वाले के विरूद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज, आरोपी की तलाश



जबलपुर | थाना प्रभारी माढोताल रीना पाण्डे शर्मा ने बताया कि ओमप्रकाश अग्रवाल उम्र 52 वर्ष निवासी गायत्री मंदिर के पास गोहलपुर ने लिखित शिकायत की वह पियूष टेडर्स के नाम से कटंगी रोड करमेता माढोताल में सीमेण्ट, लोहा, पुट्टी केमिकल आदि का व्यवसाय करता है उसकी फर्म में अनिल रावत ने कमीशन में सीमेण्ट विक्रय हेतु कार्य करने का अपना बायोडाटा दिया था , जो दिनांक 11-12-2019 से उसकी फर्म में सीमेण्ट विक्रय कीे राशि वसूल कर फर्म में 15 दिवस के भीतर जमा करने का कार्य कर रहा था अनिल रावत को दमोह एवं नरसिंहपुर जिले के लिये सीमेण्ट विक्रय करने एवं राशि वसूलकर फर्म जमा करने का कार्य दिया था  अनिल रावत ने हुसेन खान हिण्डोरिया दमोह वालो को 1 लाख 62 हजार रूपये का सीमेण्ट सप्लाई किया था , हुसैेन खान के द्वारा एक लाख रूपये फर्म के खाते में जमा किये थे, हुसेन खान के पास उसकी फर्म के मैनेजर अंशुल अग्रवाल गये तो हुसेैन ने बताया की 13 हजार 300 रूपये अनिल रावत नगद ले गया था जबकि अनिल रावत ने उसकी फर्म में नगद 13 हजार 300 रूपये जमा नहीं किया उक्त राशि हड़प ली गयी  ।

                इसी प्रकार कृपा टेडर्स गाडरवारा को  1 लाख 77 हजार 840 रूपये की सीमेण्ट भेजी गयी जिन्हौनें 1 लाख 7 हजार रूपये अनिल रावत को भुगतान किये जबकि अनिल ने उसकी फर्म में मात्र 85 हजार रूपये ही जमा किये शेष राशि 22 हजार रूपये बेईमानी से हड़प लिये,।

                इसी प्रकार मां अन्नपूर्ण टेडर्स हटा को 8 लाख 56 हजार 200 रूपये की सीमेण्ट सप्लाई किया था फर्म द्वारा  6 लाख 7 हजार रूपये उसके खाते में जमा किये गये, शेष राशि 2 लाख 49 हजार 200 रूपये अनिल रावत ने नगद लिये थे जो अनिल रावत ने फर्म में जमा नहीं किया।

                  इसी प्रकार मात्र छाया टेडर्स मियादेव जिला दमोह को 1 लाख 65 हजार रूपये की सीमेण्ट सप्लाई किया जिसमे से अनिल रावत ने पार्टी से अपने खाते में 64 हजार 800 रूपये जमा करा लिया एवं फर्म के खाते में मात्र 25 हजार रूपये जमा किया अनिल रावत 39 हजार 800 रूपये धोखाधड़ी कर हड़प लिये।

                    रजित फ्लाई एस ब्रिक्स चेकर्स को 1 लाख 35 हजार रूपये की सीमेण्ट भेजी गयी जिसमें से अनिल रावत ने 87 हजार रूपये अपने खाते में जमा कर लिया उसकी फर्म में कोई भी राशि जमा नहीं किया।

                    साहू आयरन स्टोर्स हटा को 1 लाख 62 हजार रूपये की सीमेण्ट भेजी गयी जिसमें से पार्टी से अनिल रावत ने 80 हजार रूपये फर्म के खाते में जमा किया एवं 82 हजार रूपये अपने खाते में जमा कर हड़प लिया। शंकर टेडर्स बनावार जिला दमोह को राशि 95 हजार 500 रूपये की सीमेण्ट भेजी गयी थी जिसमे से पार्टी ने पूरा भुगतान 95 हजार 500 रूपये अनिल रावत को कर दिया अनिल ने उसकी फर्म में 40 हजार रूपये जमा किये और 54 हजार 500 रूपये धोखाधड़ी कर हड़प लिये।

                    शिवराम पटैल दमोह को 7 लाख 15 हजार 900 रूपये की सीमेण्ट, पुट्टी एवं केमिकल भेजा गया था पार्टी ने अनिल रावत को 2 लाख 80 हजार 100 रूपये का भुगतान किया जिसमें अनिल ने 71 हजार रूपये फर्म में जमा किया और 2 लाख 9 हजार 100 रूपये का गबन कर खुद रख लिया।

                    सिद्धिविनायक हटा को 2 लाख 3 हजार रूपये की सीमेण्ट पुट्टी भेजी गयी थी जिसमें पार्टी ने अनिल रावत को पूरा भुगतान कर दिया था लेकिन अनिल रावत ने उसकी फर्म में 1 लाख 10 हजार रूपये जमा किया एवं 93 हजार रूपये का गबन कर लिया।

                  अनिल रावत ने उक्त वर्णित फर्मो द्वारा उसकी फर्मो को दिये गये रुपयों  मे से 8 लाख 49 हजार 900 रूपये उसकी फर्म मे जमा नहीं करते हुये हड़पते हुये अमानत मे ख्यानत कर धोखाधड़ी की गयी  है।  शिकायत पर धारा 420,406 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश जारी है।