सूने मकान में घुसकर नगदी रूपये एवं जेवर चुराने वाला शातिर चोर राहुल वंशकर उर्फ दद्दू गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

सूने मकान में घुसकर नगदी रूपये एवं जेवर चुराने वाला शातिर चोर राहुल वंशकर उर्फ दद्दू गिरफ्तार

 


सूने मकान में घुसकर नगदी रूपये एवं जेवर चुराने वाला शातिर चोर राहुल वंशकर उर्फ दद्दू गिरफ्तार, चुराये हुये नगदी 1 लाख 13 हजार रूपये सहित सोने की 1 अंगूठी, एवं अन्य सामान जप्त


जबलपुर | थाना घमापुर में दिनांक 02-02-21 की सुबह लगभग 10 बजे राजेश सिडाना उम्र 56 वर्ष निवासी दुर्गा कालोनी आश्रम मार्केट के सामने घमापुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह कपड़ों का थोक व्यापारी है दि. 1-02-21 की उसकी बेटी का जन्मदिन मनाने सपरिवार रात लगभग 10 बजे केसर ढाबा भेड़ाघाट बायपास गये थे। ढाबा में खाने के बाद उसकी बेटी दामाद वहीं से अपने घर मदनमहल चले गये और वह रात लगभग 00-30 बजे घर आया मेन गेट का दरवाजा खोला तभी कोई अज्ञात व्यक्ति घर के अंदर से निकलकर बाहर भागा, जिसे उसके बेटे यश ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह व्यक्ति भागने मे सफल हो गया, फिर अंदर जाकर देखा तो घर का पूरा सामान बिखरा हुआ था उसके बेटे यश के रूम की आलमारी के लाकर टुटे हुये थे उसकी आलमारी का लाकर में एक पीले रंग की थेली जिसमें लगभग 1 लाख 96 हजार रूपये नगद एवं एक सोने की अंगूठी रखी गायब थे। कोई अज्ञात व्यक्ति रात्रि में घर के पीछे तरफ की दीवार पर चढ़कर उसके घर के अंदर घुसकर एक सोने की अंगूठी एंव नगद 1 लाख 96 हजार रूपये चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी घमापुर दिलीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम को 1 शातिर चोर को गिरफ्तार कर चुराये हुये नगदी रूपयों में से 1 लाख 13 हजार रूपये एवं 1 सोने की अंगूठी  जप्त करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। थाना प्रभारी घमापुर के नेतृत्व में  गठित टीम को  दोैरान तालश पतासाजी के विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर नकबजन राहुल वंशकार मरघटाई के पास खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान मे दबिश दी जहाॅ राहुल वंशकार खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा  घेराबंदी कर राहुल वंशकार उर्फ दद्दू, पिता राजेन्द्र वंशकार उम्र 25 वर्ष निवासी प्रेमसागर बसोर मोहल्ला बेलबाग को पकड़ा एवं पूछताछ की तो दुर्गा कालोनी स्थित एक घर से नगदी रूपये एवं 1 अंगूठी तथा बेलबाग क्षेत्र मे बाई का बगीचा स्थित एक घर से गैंती, फावड़ा, सब्बल, खिड़की का फेम आदि चुराना स्वीकार किया आरोपी की निशादेही पर चुराये हुये नगदी रूपयों मे से नगद 1 लाख 13 हजार रूपये एवं सोने की अंगूठी तथा गेती, फावड़ा, सब्बल, खिड़की का फेम जप्त करते हुये थाना घमापुर के अपराध क्रमांक 120/21 धारा 457,380 भादवि एवं थाना बेलबाग के अपराध क्रमांक 57/21 धारा 457,380 भादवि के प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पकड़ा गया आरोपी राहुल उर्फ दद्दू वंशकार एक शातिर नकबजन है, नशा करने का आदि है, थाना बेलबाग एवं अन्य थानो में एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध होकर मान्नीय न्यायालय मे विचाराधीन है।

उल्लेखनीय भूमिका - शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर चुराया हुआ मशरूका जप्त करने मे थाना प्रभारी घमापुर दिलीप श्रीवास्तव, उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक के.के. पाण्डे, आरक्षक राकेश पाण्डे, विवेक, राजेश, आशीष, थाना बेलबाग मे सहायक उप निरीक्षक अरविंद तिवारी, आरक्षक अशरफ एवं मुन्ना लाल की सराहनीय भूमिका रही।