Greta Thunberg का पोस्ट शेयर करने वाली 21 साल की दिशा रवि बेंगलुरु से अरेस्ट, दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह की धारा लगाई - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

Greta Thunberg का पोस्ट शेयर करने वाली 21 साल की दिशा रवि बेंगलुरु से अरेस्ट, दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह की धारा लगाई

 


Disha Ravi Arrest: अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) का किसानों के समर्थन से जुड़ा कथित टूलकिट वाला पोस्ट शेयर करने पर 21 साल की दिशा रवि को अरेस्ट कर लिया गया है. दिशा रवि भारतीय पर्यावरण कार्यकर्ता (Indian Climate Activist) हैं. वह भारत में फ्राइडे फॉर फ्यूचर (Friday For Future) की संस्थापक हैं. दिशा को पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है. 

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने रवि दिशा को बेंगलुरु से अरेस्ट किया है. रवि दिशा ने किसानों का समर्थन करते हुए ग्रेटा का पोस्ट शेयर किया था. दिशा को बेंगलुरु के सोलादेवनहल्ली इलाके में उसके घर से पकड़ा गया.

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने टूलकिट मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 124-ए, 120-ए और 153-ए के तहत राजद्रोह, आपराधिक षड्यंत्र और समूहों के बीच घृणा को बढ़ावा देने के आरोप में 4 फरवरी को एफआईआर दर्ज की थी. टूलकिट को क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने भी साझा किया था.