सप्ताह में तीन दिन लगेगा कोरोना वेक्सीन का दूसरा डोज यह व्यवस्था सोमवार 15 मार्च से शुरू होगी - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

सप्ताह में तीन दिन लगेगा कोरोना वेक्सीन का दूसरा डोज यह व्यवस्था सोमवार 15 मार्च से शुरू होगी

 


फ्रंटलाईन वर्कर्स को सप्ताह में तीन दिन लगेगा कोरोना वेक्सीन का दूसरा डोज


जबलपुर | कोरोना का टीका लगाने के अभियान के तहत जिले के राजस्व, पुलिस, नगरीय प्रशासन एवं पंचायत विभाग के शेष फ्रंट लाइन वर्कर्स को वेक्सीन का दूसरा डोज सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शनिवार को लगाया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ मनीष मिश्रा के अनुसार फ्रंटलाइन वर्कर्स को सप्ताह में तीन दिन कोरोना वेक्सीन का दूसरा डोज लगाने की यह व्यवस्था सोमवार 15 मार्च से शुरू होगी । डॉ मिश्रा के मुताबिक फ्रंटलाइन वर्कर्स को वेक्सीन का दूसरा डोज उसी सेंटर या सत्र में लगवाना होगा जहां उन्हें पहले डोज में कोरोना का टीका लगाया गया था। इसके अलावा फ्रंटलाइन वर्कर्स को इस पर भी ध्यान देना होगा कि दूसरा डोज भी उसी वेक्सीन (कोवीशील्ड या कोवेक्सीन) का लगे जो उन्हें पहले डोज में लगाई गई थी ।