मुंबई के मॉल में बने अस्पताल में लगी आग से 2 लोगों की मौत, 76 कोविड मरीज थे भर्ती - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

मुंबई के मॉल में बने अस्पताल में लगी आग से 2 लोगों की मौत, 76 कोविड मरीज थे भर्ती



 नई दिल्ली : बीती रात मुंबई के एक मॉल में बने अस्पताल में आग लग गई, जिसमें दो लोगों के मौत की खबर है. इस दौरान अस्तपताल में 76 कोविड के मरीज भर्ती थे जिन्हें दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है. आग पर काबू पाने की कार्रवाई जारी है.

मुंबई के डीसीपी प्रशांत कदम ने बताया, ‘दो लोग दुर्घटना के शिकार हुए हैं. कोविड केयर अस्पताल में भर्ती 76 मरीजों के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है. आग रात साढ़े 12.30 बजे माल के पहले फ्लोर के लेवल-3 या लेवल-4 पर लगी. मौक पर लगभग 23 फायर टेंडर्स की गाड़ियां मौजूद हैं.’

मुंबई के मेयर ने जानकारी दी, ‘आग मुंबई के भांडूप के हॉस्पिटल में लगी, राहत और बचाव कार्य जारी है. आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है. मैंने पहली बार मॉल कोई अस्पताल देखा है. इस पर कार्रवाई होगी. कोविड संक्रमित सहित कुल 70 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.’