जबलपुर | मंगलवार 02 मार्च को कोरोना पोजिटिव पाये गये संक्रमित व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त हुई है ।कोरोना संक्रमित पाये गये इन व्यक्तियों में पंचशील नगर नर्मदा रोड निवासी 51वर्षीय पुरूष, अलंकार ज्वेलर्स सदर बाजार निवासी 19 वर्षीय युवती, शिवनगर वीर सावरकर वार्ड निवासी 57 वर्षीय पुरूष, मदनमहल स्टेशन रोड निवासी 62 वर्षीय पुरूष, बिलहरी निवासी 19 वर्षीय युवक, शक्ति नगर निवासी 24 वर्षीय युवती, सिविल लाइन निवासी 34 वर्षीय महिला, सब्जी मंडी सदर निवासी 56 वर्षीय पुरूष, विजय नगर निवासी 27 वर्षीय युवक, इनकम टेक्स सेंट्रल रेवेन्यू बिल्डिंग नेपियर टॉउन 89 वर्षीय महिला, पांडे होटल के पास यादव कॉलोनी चौक निवासी 75 वर्षीय महिला, शक्ति नगर गुप्तेश्वर निवासी 56 वर्षीय महिला, कृपाल चौक गुप्तेश्वर निवासी 53 वर्षीय महिला, आकांक्षा एन्क्लेव गुप्तेश्वर निवासी 59 वर्षीय पुरूष, शक्ति नगर निवासी 63 वर्षीय पुरूष तथा शंकर शाह नगर रामपुर निवासी 55 वर्षीय पुरूष शामिल है ।