शासकीय भूमि पर अवैध रूप से भंडारित कर रखी गई करीब 250 घनमीटर 25 डम्फर रेत को जप्त किया - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

शासकीय भूमि पर अवैध रूप से भंडारित कर रखी गई करीब 250 घनमीटर 25 डम्फर रेत को जप्त किया

 


खनिज विभाग की कार्यवाही अवैध रूप से भण्डारित ढाई सौ घनमीटर रेत जप्त



जबलपुर
| कलेक्टर कर्म वीर शर्मा के निर्देशानुसार खनिज विभाग के अमले ने आज गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कार्यवाही कर नर्मदा नदी के सरस्वती घाट के सामने ग्राम ग्वारी (ललपुर) में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से भंडारित कर रखी गई करीब 250 घनमीटर (25 डम्फर) रेत को जप्त किया 

 है । खनिज निरीक्षक देवेंद्र पटले के अनुसार जप्त की गई रेत को मौके से उठाकर   जिले के वैध ठेकेदार आराध्या लॉजिस्टिक्स को सुपुर्दगी में दिया गया है । श्री पटले ने बताया कि खनिज विभाग द्वारा आज

 ग्राम खिरहनी में भी नर्मदा नदी से रेत उत्खनन की प्राप्त हो रही शिकायत की जाँच की गयी । जाँच के दौरान घाट के पास रेत खनिज का उत्खनन नहीं पाया गया ।  कार्यवाहियों में खनिज निरीक्षक देवेंद्र पटले के साथ खनिज निरीक्षक अभिषेक पटले एवं दीपा बरवारे तथा नगर सैनिक मौजूद थे ।