विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर नकली शहद बनाने के कारखाने में पुलिस ने मारी रेड 420, 272, 273 भादवि एवं खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत की कार्यवाही - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर नकली शहद बनाने के कारखाने में पुलिस ने मारी रेड 420, 272, 273 भादवि एवं खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत की कार्यवाही

 


हनुमानताल पुलिस की नकली शहद बनाने के कारखाने में दबिश, लगभग 25 लीटर नकली शहद जो कि शीशियो में भरा हुआ है एवं नकली शहद बनाने मे उपयोग मे लाये जाने वाला मटेरियल एवं पैकिंग मशीन आदि कीमती 30 हजार रूपये की जप्त करते हुये लगभग 100 लीटर शक्कर का शीरा किया गया नष्ट


 


थाना प्रभारी हनुमानताल के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा नकली शहद के कारोबार का भाण्डाफोड़ किया गया है।

जबलपुर | आज दिनाॅक 24-3-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सिंधी कैंप चौधरी मोहल्ले के पास रहने वाला ताराचंद अहिरवार अपने घर पर शक्कर के शीरा से नकली शहद बनाकर शीशियों में पैक कर बाजार मे बेचकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये सूचना पर पहुंचे खाद्य निरीक्षक विनोद धुर्वे केा साथ लेकर हनुमानताल पुलिस के द्वारा दबिश देते हुये घर पर मौजूद ताराचंद अहिरवार उम्र 58 वर्ष निवासी सिंधी कैंप चौधरी मोहल्ला को सूचना से अवगत कराते हुये पूछताछ की गयी तो ताराचंद अहिरवार ने ओमकार ट्रेडिंग के नाम से शहद का कारोबार करने का लायसेंस स्वयं कें पास होना बताया, घर के कमरे की तलाशी ली गयी तो एक कमरे में एक गंज में शक्कर का शीरा चूल्हें पर उबलता हुआ मिला एवं पास ही तैयार किया हुआ शीरा बर्तन में भरा हुआ मिला, तथा, लगभग 10 किलो शक्कर, 500 ग्राम सौंफ एवं 100 ग्राम दालचीनी पैकिट मे रखी मिली तथा श्री ओंकार हनी नाम के रैपर एवं लेबिल लगी हुई


15, 30, 50, 100, 500 एम.एल. की लगभग 1500 शीशियाॅ जिसमे लगभग 25 लीटर नकली शहद भरी हुई थी रखी हुई मिली, पूछताछ पर ताराचंद अहिरवार ने शक्कर का शीरा बनाकर शीरे में सौंफ एंव दालचीनी का पाउंडर मिलाकर नकली चीनी बनाकर बाजार मे दुकानदारों को ओंकार हनी के नाम से बेचना स्वीकार किया, लगभग 100 लीटर शीरे केा नष्ट करते हुये मौके से रैपर, एवं लगभग 1500 शीशियाॅ जिसमे लगभग 25 लीटर नकली शहद तथा शहद बनाने मे उपयोग मे लाया जाने वाला मटेरियल सौंफ, दालचीनी, शक्कर, 500 खाली शीशियाॅ, 1 बडा गंज, झरिया, पैकिंग करने की 2 मशीन, शहद भरने वाली 1 मशीन जप्त करते हुये खाद्य अधिकारी के प्रतिवेदन पर धारा 420, 272, 273 भादवि एवं खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।


उल्लेखनीय भूमिका - नकली शहद बनाकर शीशियों में पैक कर बाजार मे बेचने वाले आरोपी को पकडने मे नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी, चौकी प्रभारी प्रेमसागर प्रभाकर सिंह, उप निरीक्षक दिनेश गौतम, सहायक उप निरीक्षक अवधेश सिंह, प्रधान आरक्षक के.के. दुबे, आरक्षक रामजी पाण्डे, समरेन्द्र, जितेन्द्र, महेन्द्र बिस्ट, चंद्रभान, रामयश , प्रदीप तेकाम, सोैरभ तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।