शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चुराई हुई 5 मोटर सायकिलें कीमती 2 लाख रूपये की जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चुराई हुई 5 मोटर सायकिलें कीमती 2 लाख रूपये की जप्त

 


शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चुराई हुई 5 मोटर सायकिलें कीमती 2 लाख रूपये की जप्त


थाना प्रभारी ओमती एस.पी. सिंह बघेल के नेतृत्व में गठित टीम को एक शातिर वाजन चोर को गिरफ्तार कर चुरायी हुई 05 मोटर साइकिलें बरामद करने मे सफलता प्राप्त हुई है।

जबलपुर |  दिनांक 23.03.2021 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि व्यक्ति भंवरताल गार्डन के पास एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में खड़ा है, सूचना पर तत्काल भंवरताल गार्डन के पास दबिश देकर मुखबिर के बताये हुलिये के खड़े व्यक्ति को पकड़ा जिसने पूछताछ पर अपना नाम  सूरज कुशवाहा पिता रघुवीर प्रसाद कुशवाहा उम्र 29 वर्ष निवासी. आजाद वार्ड थाना पनागर बताया, सघन पूछताछ करने पर थाना ओमती क्षेत्र से दिनाॅक 14-10-2020 को मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एमक्यू 1913 का ताला खोलकर चोरी कर उक्त मोटर सायकिल की नम्बर प्लेट बदलकर एमपी 20 एम.एन. 4383 की नम्बर प्लेट लगा लेना बताते हुये  ओमती ,गोरखपुर , केंट ,ग्वारीघाट से चुराई हुई 5 मोटर सायकिलें अपने घर में रखना बताया।

आरोपी की निशादेही पर आरोपी के घर के आंगन मे रखी 1- लाल धारी वाली हीरो स्प्लेण्डर मोटर सायकिल, 2- एफएफडीलक्स काले रंग की मोटर सायकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 20 एमएच 9799 है,  3- लाल सिल्वर रंग की पैशन क्रमाक एमपी 20 एनएस 3526 , 4-  एक काले रंग की सिल्वर लाल पट्टे वाली हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक एमपी 21 एमएफ 3102, तथा 5- एक काले रंग की स्पेलेंडर प्लस जिसका रजि. क्र एमपी. 20 एम एन 4932 कीमती लगभग 2 लाख रूपये के जप्त करते हुये थाना ओमती मे पंजीबद्ध अपराध 138/2021 धारा 379 भादवि के प्रकरण में गिरफ्तारी करते हुये प्रथक से धारा  41(1-4)जा.फौ. /379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये वाहन स्वामियो के सम्बंध में पतासाजी की जा रही है।  


उल्लेखनीय भूमिका -  शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराये हुये 5 दुपहिया वाहनों को बरामद करने में थाना प्रभारी ओमती एस. पी. सिंह बघेल, सउनि हृदयनारायण पाण्डेय,  अमर सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, राजकुमार, आरक्षक निखलेश,  राजेन्द्र,  रूस्तम  की सराहनीय भूमिका रही।