सिवनी से खोवा लाकर खपा रहे थे जबलपुर में मुखबिर ने दी सूचना पुलिस ने धर दबोचा - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

सिवनी से खोवा लाकर खपा रहे थे जबलपुर में मुखबिर ने दी सूचना पुलिस ने धर दबोचा


क्राईम ब्रांच एवं 
संजीवनी नगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, बाजार मे बिकने आ रहा 60 किलो खोवा पकड़ा गया थाना संजीवनी अंतर्गत  मोटर सायकिल में 60 किलो खेावा लेकर शहर में बेचने आ रहे एक युवक को पकड़ा गया है।


जबलपुर
|  आज दिनाॅक 26-3-21 को क्राइम ब्रान्च को विश्वसनीय सूचना मिली कि धूमा जिला सिवनी का एक युवक मोटर सायकिल क्रंमांक एमपी 22 एम.के. 8403 में मिलावटी खोवा लेकर बेचने के लिये आ रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं संजीवनी नगर पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर फाॅरेस्ट नाका धनवंतरी नगर के पास मुखबिर के बताये हुये नम्बर की मोटर सायकिल मे आ रहे युवक को रोक कर नाम पता पूछा जिसने अपना नाम शुभम रजक उम्र 19 वर्ष निवासी सनाई डोंगरी थाना धूमा जिला सिवनी बताया, जिसे सूचना से अवगत कराते हुये मोटर सायकिल की सीट मे पीछे सफेद बोरी को चैक किया गया तो बोरी के अंदर 6 सफेद पाॅलीथीन में खोवा भरा हुआ मिला, जो तौल करने पर 60 किलो होना पाया गया, उक्त खोवा कहाॅ और कैसे तैयार किया गया है के सम्बंध में संतोषप्रद जवाब न देने पर खाद्य अधिकारी को सूचित किया गया। सूचना पर पहुंचे खाद्य अधिकारी श्री मुकुंद झारिया के द्वारा खोवा का सैंपल जांच हेतु लिया गया है। खाद्य अधिकारी के प्रतिवेदन पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

उल्लेखनीय भूमिका - उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी संजीवनी नगर भूमेश्वरी चौहान, चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक सत्य नारायण कुशवाहा,  क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक सुग्रीव तिवारी, आरक्षक अजय यादव,, सादिक अली, ज्ञानेन्द्र पाठक, मुकेश परिहार की सराहनीय भूमिका रही।