टोक्योः जापान की राजधानी टोक्यो में शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए । रिएक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 7.2 मापी गई। जापान के नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप को देखते हुए तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है।
भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार शाम 6.09 बजे दर्ज किए गए। इसका केंद्र प्रशांत महासागर के मियाागी क्षेत्र में 60 किलोमीटर अंदर था। भूकंप केंद्र जेएमए के अनुसार इससे करीब एक मीटर उंची सुनामी लहरें उठ सकती हैं।