Breaking Jabalpur 20 लाख रूपये के साथ एक युवती रंगे हाथ पकड़ी गयी - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

Breaking Jabalpur 20 लाख रूपये के साथ एक युवती रंगे हाथ पकड़ी गयी

 


क्राईम ब्रांच एवं मदनमहल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही


हवाला के 20 लाख रूपये के साथ एक युवती रंगे हाथ पकड़ी गयी,                 


जबलपुर
| आज दिनाॅक 17-3-21 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवती जिसका नाम कुमारी नंदनी केसरवानी है, शीतला माई घमापुर में रहती है, बैग में रूपये रखकर मुम्बई जाने वाली है, कुछ ही देर मे प्लेट फार्म न. 3 से होकर मदनमहल स्टेशन जायेगी। क्राईम ब्रांच एवं थाना मदनमहल पुलिस की टीम के द्वारा प्लेट फार्म न0. 3 के बाहर घेराबंदी की गयी, मुखबिर के बताये हुलिये की युवती जो प्लेट फार्म न. 3 के बाहर स्टेशन की ओर जाती हुई दिखी को रोककर  नाम पता पूछा जिसने अपना नाम कु. नंदनी उर्फ चंचल केशरवानी उम्र 22 वर्ष निवासी शीतला माई घमापुर बतायी, सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली गयी तो बैग मे 20 लाख रूपये रखे मिले, जिसके सम्बंध में पूछताछ करने पर बाबू गोस्वामी के द्वारा उक्त रूपये  मुम्बई में डिलेवरी हेतु देना बताया ।

                 उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया बाबू गोस्वामी पूर्व में हवाला में पकड़े गये पंजू गोस्वामी का भतीजा है, कु. नंदनी की बहन मुस्कान केसरवानी भी पूर्व में हवाला में पकड़ी जा चुकी है।

                    पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा निर्देशित किये जाने पर इनकम टैक्स विभाग को सूचित किया गया। सूचना पर थाना मदनमहल पहुंच इंनकम टैक्स अधिकारियों के द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


उल्लेखनीय भूमिका
- एक युवती को हवाला के 20 लाख रूपयों के साथ रंगे हाथ पकड़ने मे थाना प्रभारी मदनमहल नीरज वर्मा  के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक बृजेंद्र कसाना, दीपक तिवारी, ब्रम्हप्रकाश मिश्रा आरक्षक बीरबल की सराहनीय भूमिका रही।