Mp Budget 2021-22: जनता पर कोई नया टैक्स नहीं और मिले ये बड़े तोहफे, पढ़िए बजट की 10 खास बातें - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

Mp Budget 2021-22: जनता पर कोई नया टैक्स नहीं और मिले ये बड़े तोहफे, पढ़िए बजट की 10 खास बातें

 


मध्य प्रदेश की जनता और सरकार दोनों के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. प्रदेश का बजट आज पेश हुआ है.आने वाले एक साल तक अब इसी बजट के हिसाब से प्रदेश में विकास के कार्य किए जाएंगे. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में बजट (Budget 2021-2022) पेश किया. प्रदेश की जनता के लिए इस बजट में कुछ खास हो या नहीं, लेकिन एक खुशखबरी जरूर है. वित्त मंत्री ने ऐलान कर दिया है कि आने वाले एक साल तक प्रदेश में कोई नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा और ना ही लगे हुए टैक्सों की दरों में बढ़ोतरी की जाएगी. इस बजट की खास बात यह रही कि प्रदेश में पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया गया.

MP सरकार का कुल बजट 2 लाख 41 हज़ार 375 करोड़ का है. इसमें व्यय का अनुमान 2 लाख 17 हज़ार 123 करोड़ रुपये है. कुल राजस्व घाटा 8 हज़ार 294 करोड़ और सकल घरेलू उत्पाद से राजकोषीय घाटे का 4.50% का अनुमान है. 2021-22 में राज्य के राजस्व में 22% की वृद्धि और राजस्व व्यय में 9% वृद्धि अनुमानित है.

MP Budget 2021-22 की 10 खास बातें

नहीं लगेगा कोई नया टैक्स

हर साल बजट में जनता को एक फिक्र सबसे ज्यादा सताती है कि आखिर सरकार किन चीजों पर कर लगाएगी,लेकिन इस बार प्रदेश की जनता इस चिंता से अगले एक साल तक के लिए मुक्त हो गई है. सरकार ने बजट में ऐलान कर दिया है कि इस बार कोई नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा और न ही किसी टैक्स की दर में बढ़ोतरी की जाएगी.

प्रदेश को मिलेंगी 2441 नई सड़कें

बजट 2021-22 में प्रदेश के डेवलपमेंट पर सरकार का खासा ध्यान रहा. प्रदेश में 2441 नई सड़कें, 65 नये पुल, 105 आरओबी बनाए जाएंगे. इसी के ही साथ पीडब्ल्यूडी के लिए 7341 करोड़ की बजट रखा गया.

शिक्षा पर खर्च होंगे 1500 करोड़ रुपए

स्कूलों के लिए इस बार सरकार ने 1500 करोड़ का बजट रखा गया है. प्रदेश के स्कूलों में 24 हजार 200 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. सीएम राइज योजना के तहत 9200 सर्वसुविधायुक्त स्कूल खोले जाएंगे. इसी के ही साथ 9 वीं से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था की जाएगी.

गैस पीड़ितों को दुबारा मिलेगी पेंशन

गैस पीड़ितों को मिलने वाली पेंशन बंद कर दी गई थी. सरकार अब दुबारा पेंशन उपलब्ध कराएगी.

नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे

बजट 2021-22 में प्रदेश में 9 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. इंदौर-भोपाल और जबलपुर में तीन कैंसर हॉस्पिटल खोले जाएंगे. नर्सिंग की सीटें बढ़ाकर 320 और MBBS की सीटें साल 2022-23 तक 3250 की जाएंगी.

मध्य प्रदेश पुलिस को मिली सौगात

इस बजट में पुलिसकर्मियों को खुश करने के लिए सरकार ने बहुत सी घोषणाएं की हैं. भोपाल में पुलिस अस्पताल खोला जाएगा.हर जिले में महिला पुलिस थाना खोला जाएगा. साथ ही प्रदेश में पुलिसकर्मियों को आवास देने के लिए 24000 भवनों का निर्माण किया जाएगा.

जलजीवन मिशन के तहत हर घर में जल पहुंचाने का संकल्प लिया गया.गांव और शहरों को घर-घर नल के जरिए पानी पहुंचाने के लिए बजट को साढ़े तीन गुना बढ़ा दिया गया है. अब इस पर 5962 करोड़ रुपए खर्च करेंगे.

मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए बजट

भोपाल, इंदौर मेट्रो के लिए 262 करोड़ का प्रावधान किया गया है. भोपाल प्रोजेक्ट को 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य भी तय किया गया है.

किसानों को हर साल 10 हजार रुपये मिलेंगे. इसमें 6 हजार केंद्र सरकार और 4 हजार राज्य सरकार देगी.

सहकारी बैंकों द्वारा किसानों को 0 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. इस कार्य हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 1000 करोड़ रुपए का प्रावधान प्रस्तावित है.