नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख और रुपये के मूल्य में सुधार दर्ज होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार (Gold Price Today, 2 March 2021) में मंगलवार को सोने का भाव 679 रुपये की गिरावट के साथ 44,760 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,439 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बताया कि चांदी भी 1,847 रुपये लुढ़ककर 67,073 रुपये प्रति किलो ग्राम रह गयी जो पिछले कारोबारी सत्र में 68,920 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुआ था।
सोना उच्चतम स्तर से 679 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने (Gold Price Today, 2 March 2021)में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था. अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 24 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 44,760 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है, यानी करीब 11,200 रुपये सस्ता मिल रहा है.
चांदी अपने उच्चतम स्तर से 1,847 रुपये सस्ती
1 फरवरी को बजट के दिन MCX पर चांदी का मार्च वायदा 74400 रुपये के ऊपर चला गया था. चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 13,500 रुपये सस्ती है. आज चांदी का मार्च वायदा 67,073 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘वैश्विक बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के रुख और रुपये के मूल्य में सुधार होने के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर मूल्य में 679 रुपये की गिरावट आई।’’ उन्होंने कहा कि दिन के कारोबार के दौरान रुपये का हाजिर भाव डॉलर के मुकाबले करीब 14 पैसे मजबूत हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,719 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी कमजोरी के साथ 26.08 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।