PM मोदी के मुख्य सलाहकार पी के सिन्हा ने दिया इस्तीफा- रिपोर्ट - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

PM मोदी के मुख्य सलाहकार पी के सिन्हा ने दिया इस्तीफा- रिपोर्ट



 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य सलाहकार पी के सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने अपने इस्तीफे के पीछे निजी कारण बताये हैं. नृपेंद्र मिश्रा के इस्तीफे के बाद 2019 में सिन्हा को पीएम मोदी का मुख्य सलाहकार बनाया गया था. इससे पहले कैबिनेट सचिव रह चुके पी के सिन्हा को प्रधानमंत्री कार्यालय में 2019 ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) नियुक्त किया गया था.

यूपी काडर के आईएएस अधिकारी सिन्हा के इस्तीफे पर अभी सरकार की तरफ से अभी कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है. सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर अब भी उनका ही नाम मौजूद है. 2015 मे केंद्र सरकार ने कैबिनेट सचिव के रूप में पी के सिन्हा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया था. सिन्हा 1977 बैच के सचिवों में वह सबसे सीनियर थे और इसलिए उनकी वरिष्ठता को ध्यान में रखते हुए उन्हें कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया था.

पी के सिन्हा ने अपनी सर्विस के दौरान विद्युत और जहाजरानी मंत्रालयों में सचिव के कार्य किया है. उन्होंने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में विशेष सचिव के रूप में भी काम किया है.