VIDEO - दिन में सूने घरों की करते थे रैकी रात में बनाते थे घरों को निशाना पुलिस ने किया गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

VIDEO - दिन में सूने घरों की करते थे रैकी रात में बनाते थे घरों को निशाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


संजीवनी नगर अंतर्गत हुई 5 नकबजनी  घटनाओं  का खुलासा


3 शातिर नकबजन गिरफ्तार,  चुराये हुये सोने चांदी के जेवर कीमती 10 लाख रुपये की जप्त


 अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गई

 थाना संजीवनी नगर अपराध क्र. 284/2020 , 288/2020, 308/2020, 391/2020, 401/2020, धारा 457, 380 भा.द.वि.


गिरफ्तार आरोपी -

1. सचिन उर्फ देवेन्द्र सोंधिया पिता संतोष सोंधिया 30 साल निवासी भैरवनगर मेडीकल के पास थाना तिलवारा

2. अकील खान पिता शुबूर खान उम्र 36 साल निवासी कोटना सुल्तानाबाद नूरीनी मस्जिद के पास थाना कमला नगर भोपाल  हाल-पनबूड़ी खजुरी खिरिया बायपास थाना माढ़ोताल,

3. संतोष केवट पिता भूरा केवट उम्र 18 साल निवासी खजरी खिरिया बायपास थाना माढ़ोताल


 जप्त मशरूका -  सोने के 3 हार, 4 चेन, 1 जोड़ी कंगन, 14 अंगूठी, 6 मंगलसूत्र, 3 जोड़ी कनछड़ी, 5 जोड़ी टाप्स, 4 जोडी छुमकी, 10 हाय चंद्रमा तथा चांदी के 30 जोड़ी पायल, 28 जोड़ी बिछिया, 4 करधन, 11 संतावनसाते की चूडियाॅ, 1 जोड़ी हाथ फूल, 8 गुच्छे, 1 कटोरी, 6 सिक्के, 1 कैमरा इस प्रकार सोने के जेवर वजनी 16 तोला एवं चांदी के जेवर वजनी 2 किलो तथा गैस कटर, लोहे की रॉड, पिंचेश  कीमती 10 लाख रूपए के जप्त।


जबलपुर | पुलिस ने बताया कि रात्री गस्त के दौरान लाल बिल्डिंग के पास 2 व्यक्ति एवं 1 युवक  संदिग्ध  अवस्था में घूमते हुये दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिन्होंने नाम पता पूछने पर अपने नाम (1) सचिन उर्फ देवेन्द्र सोंधिया पिता संतोष सोंधिया 30 साल निवासी भैरवनगर मेडीकल के पास थाना तिलवारा, (2) अकील खान पिता शुबूर खान उम्र 36 साल निवासी कोटना सुल्तानाबाद नूरीनी मस्जिद के पास थाना कमला नगर भोपाल हाल-पनबूड़ी खजरी खिरिया बायपास थाना माढ़ोताल, 3.संतोष केवट पिता भूरा केवट उम्र 18 साल निवासी खजरी खिरिया बायपास थाना माढ़ोताल का होना बताए प्रारम्भिक पूछताछ पर रात्रि में घूमने का कोई संतोषप्रद उत्तर नहीं दिये, शंका होने पर तीनों को थाना संजीवनी नगर लाया गया, एवं सघन पूछताछ की गयी तो  दिन के समय में सूने घर की रैकी कर रात में गैस कटर से घर के दरवाजे के कुंदा एवं खिड़की की राॅड, जाली आदि काटकर  चोरी करना बताते हुये साँई कालोनी धनवंतरीनगर, पूजा होम्स धनवंतरीनगर , हाउसिंग बोर्ड कालोनी धनवंतरीनगर, रूद्राक्ष पार्क गंगानगर, एवं साँई कालोनी धनवंतरीनगर के 5 सूने मकानो में रात्रि में चोरी करना स्वीकार किए, तस्दीक पर थाना संजीवनी नगर में 1)- जाहर सिंह ठाकुर निवासी साई कालोनी धनवंतरी नगर की रिपोर्ट पर  दिनाॅक 18-9-2020 को  अपराध क्रमांक 284/2020 धारा 457,380 भादवि , 2)-श्रीमति सुनीता भानू निवासी प्लाट नं. 1 पूजा होम्स धनवंतरीनगर थाना संजीवनीनगर की रिपोर्ट पर दिनाॅक 20-09-2020 अपराध क्रमांक 288/2020 धारा 380,457 भादवि, 3)  के.एन.अहिरवार  निवासी एचडीएलएक्स 35 हाउसिंग बोर्ड कालोनी धनवंतरीनगर की रिपोर्ट पर अप.क्र. 308/2020 धारा 457,380 भादवि , 4) कमल सिंह मरकाम निवासी रूद्राक्ष पार्क गंगानगर की रिपोर्ट पर अप.क्र-391/2020 धारा 380,457 भादवि, 5) रामू सेन निवासी साँई कालोनी धनवंतरीनगर की रिपोर्ट पर अप. 401/2020 धारा 380,457 भादवि पंजीबद्ध होना पाया गया।


                   पकड़े गये आरोपियों को निशादेही पर चुराये हुये सोने के 3 हार, 4 चेन, 1 जोडी कंगन, 14 अंगूठी, 6 मंगलसूत्र, 3 जोडी कनछड़ी, 5 जोडी टाप्स, 4 जोडी छुमकी, 10 हाय चंद्रमा तथा चांदी के 30 जोडी पायल, 28 जोडी बिछिया, 4 करधन, 11 संतावनसाते की चूडियाॅ, 1 जोडी हाथ फूल, 8 गुच्छे, 1 कटोरी, 6 सिक्के, 1 कैमरा इस प्रकार सोने के जेवर वजनी 16 तोला एवं चांदी के जेवर वजनी 2 किलो कीमती 10 लाख रूपए के एवं 2 गैस कटर, 2 पिंचेश, ताला तोड़ने में उपयोग में लाई जाने वाली  दो छोटी लोहे की रॉड जप्त करते हुए प्रकरण में विधिवत् गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पकड़क गया आरोपी अकील खान शातिर नकबजन है जिला भोपाल थाना कमला नेहरू नगर का निगरानी बदमाश है जिसके विरूद्ध भोपाल के कमला नेहरू नगर थाने मे 18 सम्पत्ति सम्बंधी अपराध पंजीबद्ध होकर विचाराधीन है, पूर्व में थाना अधारताल में 10 तथा गोहलपुर में 2 नकबजनी के प्रकरणों मे पकड़ा जा चुका है ।

तरीका अपराध -पकड़े गये आरोपी घूम-घूम कर दिन में रैकी करते हुये  सूना कर घर चिन्हित करते थे, रात में गैस कटर से घर के दरवाजे के कुंदा एवं खिडकी की राॅड, जाली आदि काटकर चोरी कर भाग जाते थे।

उल्लेखनीय भूमिका - 3 शातिर नकबजनो की गिरफ्तारी एवं पूछताछ कर 5 नकबजनी की घटनाओं को खुलासा करते हुये चुराये हुये 10 लाख रूपये कीमती सोने चांदी के जेवर बरामद करने में थाना प्रभारी संजीवनी नगर भूमेश्वरी चौहान, उप निरीक्षक सत्य नारायण कुशवाहा, सउनि विनोद दुबे, राजेन्द्र जोशी, प्रधान आरक्षक शारदा त्रिपाठी, आरक्षक छत्रपाल, राजेश मिश्रा, नीरज कौरव, महिला आरक्षक रागिनी, एैरावती की सराहनीय एवं आरक्षक सुरेन्द्र विश्वकर्मा, अखिलेश दुबे, की विशेष  भूमिका रही ।