पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी 294 में से 291 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। तीन सीटों को गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के लिए छोड़ा गया है। ममता बनर्जी ने आज कोलकाता स्थित आवास पर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया।
ममता ने कहा कि आज हम 291 उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं, जिनमें 51 महिला उम्मीदवार और 42 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं। वे स्वयं नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने बताया कि शिवसेना और आरजेडी ने टीएमसी को समर्थन देने का फैसला किया है। अन्य संगठनों ने भी बिना शर्त समर्थन की चिट्ठी भेजी है। बता दें कि ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ती रही हैं। इस बार 100 नए चेहरों को मौका दिया गया है।
भाजपा 7 मार्च को कर सकती है एलान
भारतीय जनता पार्टी आज पहले दो चरणों के चुनाव के लिए 60 प्रत्याशियों की घोषणा करने वाली थी, जो किन्हीं कारणों से टाल दी गई। अब नई दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक सात मार्च को हो सकती है, जिसमें प्रत्याशियों का एलान हो सकता है। इससे पहले भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में बैठक हो चुकी है। भाजपा के प्रत्याशियों पर सबकी नजर रहेगी, क्योंकि इस बार बंगाल में टीएमसी और भाजपा में ही कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है।