पीएम मोदी बोले- हम दुनिया को दे रहे कोरोना वैक्सीन तो बदले में हमें मिल रहा भरोसा - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

पीएम मोदी बोले- हम दुनिया को दे रहे कोरोना वैक्सीन तो बदले में हमें मिल रहा भरोसा

 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (Production linked incentive scheme) पर वेबिनार को संबोधित किया। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि निर्माण की बढ़ती क्षमताएं देश में रोज़गार के निर्माण को बढ़ाती हैं, भारत इसी अप्रोच के साथ तेज़ी से काम करना चा​हता है। इस सेक्टर में हमारी सरकार (Central Government) निर्माण को बढ़ावा देने के लिए एक के बाद एक सुधार कर रही है।

वहीं उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मानती है कि हर चीज़ में सरकार का दखल समाधान के बजाय समस्याएं (Problems instead) ज़्यादा पैदा करता है। इसलिए हम सेल्फ रेगुलेशन पर जोर दे रहे हैं। इस वर्ष हमारा इरादा केंद्र और राज्य स्तर के 6,000 से ज़्यादा अनुपालन (Compliances) को कम करने का है।

इस वर्ष के बजट में PLI स्कीम से जुड़ी योजनाओं के लिए करीब 2 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उत्पादन का औसतन 5% इंसेंटिव के रूप में दिया गया है। सिर्फ पीएलआई स्कीम के द्वारा ही आने वाले पांच सालों में लगभग 520 बिलियन डॉलर का उत्पादन भारत में होने का अनुमान है।

वहीं पीएम ने कहा कि भारत में आज जो विमान वैक्सीन की लाखों डोज लेकर दुनियाभर में जा रहे हैं, वो खाली नहीं आ रहे हैं। वो अपने साथ भारत के प्रति भरोसा, भारत के प्रति आत्मीयता, स्नेह, आशीर्वाद और एक भावात्मक लगाव लेकर आ रहे है।