देश में कोरोना के 24 घंटे में 3.49 लाख नए मामले, दो लाख से अधिक मरीजों ने दी महामारी को मात - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

देश में कोरोना के 24 घंटे में 3.49 लाख नए मामले, दो लाख से अधिक मरीजों ने दी महामारी को मात




देश में कोरोना का तांडव जारी है और पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 3.49 लाख नये मामले सामने आये हैं हालांकि राहत की बात यह भी रही कि लगातार दूसरे दिन भी रिकार्ड दो लाख से अधिक मरीजों ने इस महामारी को मात दी है।

इस बीच देश में शनिवार को 25 लाख 36 हजार 612 व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया गया तथा अब तक 14 करोड़ 09 लाख 16 हजार 417 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मांलय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,49,691 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 69 लाख 60 हजार 172 हो गया। इस दौरान 2,17,113 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इससे पहले रविवार को रिकार्ड 2,19,838 संक्रमितों ठीक हो जाने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। देश में अब तक एक करोड़ 40 लाख 85 हजार 110 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
इसी दौरान सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 26,82,751 हो गयी है वहीं 2767 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,92,311 हो गया है।
देश में रिकवरी दर घटकर 83.05 और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 15.82 प्रतिशत हो गयी है , जबकि मृत्युदर कम होकर 1.13 फीसदी रह गयी है।



महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 2666 बढ़कर इनकी संख्या अब 6,96,298 हो गए हैं। इस दौरान राज्य में 63,818 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 34,68,610 हो गयी है जबकि 676 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 63,928 हो गया है।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 19,593 बढ़कर 1,98,904 हो गये तथा 7067 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 11,73,202 हो गयी है जबकि 25 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5080 हो गयी है।
कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 20,172 बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या 2,34,502 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 14,283 हो गया है तथा अब तक 10,55,612 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 1051 बढ़े हैं और इनकी संख्या अब 93,080 हो गयी है। यहां अब तक 13,898 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 8,97,804 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 62,929 हो गये हैं और 1999 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3,30,304 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 7240 बढ़कर 81,471 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 9,31,839 हो गयी है जबकि 7616 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 5620 बढ़कर 1,00,668 हो गयी है तथा अब तक 13,475 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में 9,52,186 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 14,491 सक्रिय मामले बढ़े और इनकी संख्या अब 2,88,144 हो गयी हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक 10,959 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 7,52,211 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 1,22,963 हो गयी है। राज्य में 5,09,622 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 218 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 7111 हो गयी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 89,363 हो गये हैं तथा अब तक 3,91,299 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 5041 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।