कोरोना का तांडव, बीते 24 घंटे में देश में सामने 3.86 लाख केस नए केस, 3498 लोगों की मौत - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

कोरोना का तांडव, बीते 24 घंटे में देश में सामने 3.86 लाख केस नए केस, 3498 लोगों की मौत



नई दिल्ली, 30 अप्रैल। तमाम कोशिशों के बावजूद देश में कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 3,86,452 नए केस सामने आए हैं, नए केसों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,87,62,976 हो गई है तो वहीं 24 घंटे के अंदर कोरोना से 3498 लोगों ने दम तोड़ा है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 2,08,330 पहुंच गया है, भारत में अब एक्टिव केस 31,70,228 हैं, जबकि 2,97,540 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं, तो वहीं देश में अब तक 15,22,45,179 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।

तो वहीं इंडिया में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 28,63,92,086 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, देश में कोरोना का वैक्सीनेशन कार्यक्रम तेजी से चल रहा है, भारत में सिर्फ 99 दिनों में 14 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगा है। आम से लेकर खास तक इस महामारी की चपेट में हैं।

महामारी से सबसे ज्यादा ग्रसित महाराष्ट्र

इस महामारी से सबसे ज्यादा ग्रसित महाराष्ट्र है, राज्य में कल कोरोना संक्रमण के 66159 नये मामले दर्ज किये गए और 771 लोगों की मौत हो गई है। सरकार ने राज्य में जारी लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को 15 दिन के लिए और बढ़ा दिया है।

संकट की इस घड़ी में अमेरिका ने भारत की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से फोन पर बात की है और महामारी के खिलाफ इस जंग में पूरी तरह से भारत की मदद करने का वादा किया है।

बढ़ते कोरोना संकट के कारण अस्पताल में बेड्स, ऑक्सीजन सिलेंडर्स की मारामारी हो गई है तो वहीं कई राज्य वैक्सीन की कमी का रोना रो रहे हैं, तो वहीं इसी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार वैक्सीन और बिगड़े हालात को लेकर लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं, उन्होंने अपने ताजा ट्वीट में कहा है कि 'एक दूसरे की सहायता करते आम जन दिखाते हैं कि किसी का दिल छूने के लिए हाथ छूने की ज़रूरत नहीं। मदद का हाथ बढ़ाते चलो, इस अंधे सिस्टम का सच दिखाते चलो!।'