28 अप्रैल से शुरू हो गया online कोविन पोर्टल पर पंजीयन आप भी इस एप पर जाकर करें online पंजीयन - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

28 अप्रैल से शुरू हो गया online कोविन पोर्टल पर पंजीयन आप भी इस एप पर जाकर करें online पंजीयन


18 से 44 वर्ष तक की आयु के नागरिकों का कोविड- 19 का टीकाकरण एक मई से शुरू होगा


कोविड- 19 का टीका लगवाने के लिये ऑनलाइन पंजीयन जरूरी है। इसके लिये 18 से 44 वर्ष तक की आयु के नागरिकों को https://selfregistration.cowin.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज कर गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा। मोबाइल पर ओटीपी का मैसेज आयेगा, उससे 180 सेकेंड के भीतर डालना होगा और सबमिट करते ही नया पेज खुलेगा। इस पर डिटेल भरना होगी। कोई एक विकल्प चुनकर आईडी नंबर डालना पडे़गा। इसके बाद नाम, जेंडर व जन्म तिथि भरना होगी। इसमें नजदीकी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर चुनने का विकल्प आयेगा। इसे चुनने के बाद सुविधानुसार उपलब्ध स्लाट चुनना होगा। जब नंबर आयेगा तो जाकर वैक्सीन लगवाना होगी।

टीकाकरण के लिये आवश्यक दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड अथवा कोई भी मान्य फोटो परिचय पत्र आवश्यक है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात है की पंजीयन तत्काल नहीं होगा और सत्र स्थल पर टीकाकरण नहीं होगा। पंजीयन ऑनलाइन ही होगा।