लव मैरीज से हुई शादी फिर तंग आकर रिया ने लगाई फाँसी - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

लव मैरीज से हुई शादी फिर तंग आकर रिया ने लगाई फाँसी


लव मैरीज से हुई शादी फिर तंग आकर रिया ने लगाई फाँसी

रिया सोनकर चौधरी उम्र 24 वर्ष ने दो साल पूर्व चौधरी परिवार के लड़के से लव मैरिज कर शादी रचाई थी


जबलपुर
| जबलपुर में एक दुखद घटना घटित हुई घमापुर थाना अंतर्गत एक युवती द्वारा फांसी लगा लेने का मामला सामने आया है । सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार युवती ने कल शाम को फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला दो साल पूर्व शादी होकर अपने घरवालों को छोड़ पति के साथ ससुराल में रह रही थी, पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बताया कि उसकी ससुराल वालों से हमेशा लड़ाई होती रहती थी।और पति भी लगातार शराब पीकर युवती से मारपीट करता था। रिया सोनकर चौधरी उम्र 24 वर्ष ने दो साल पूर्व चौधरी परिवार के लड़के से लव मैरिज कर शादी रचाई थी, रिया अपने घरवालों को छोड़कर अपने पति के साथ रहने लगी। सूत्रों के अनुसार सोनकर परिवार ने रिया से सारे संबंध खत्म कर दिये थे, जिस कारण वह ससुराल में दो वर्षो से जैसे तैसे अपना जीवन व्यतीत कर रही थी।

पडोसीयों के जानकारी अनुसार रिया का पति लगातार शराब पीता था और उसे आये दिन प्रताड़ित करता था।

कल सुबह ससुराल में रिया की किसी बात को लेकर अचानक लड़ाई हुई और शाम को उसने घर में फांसी लगा ली। घरवालों ने पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच की जा रही है ।