EMRGENCY MOBILE UNIT: वाहन से प्रशासन ने अस्पताल में उपलब्ध कराये प्राणवायु ऑक्सीजन सिलेंडर - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

EMRGENCY MOBILE UNIT: वाहन से प्रशासन ने अस्पताल में उपलब्ध कराये प्राणवायु ऑक्सीजन सिलेंडर

EMRGENCY MOBILE UNIT इमेरजेंसी मोबाइल यूनिट वाहन से प्रशासन ने अस्पताल में उपलब्ध कराये प्राणवायु ऑक्सीजन सिलेंडर


EMRGENCY MOBILE UNIT



जबलपुर
| कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कोरोना महामारी के विरुद्ध नगर के अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई बाधित न होने के संबंध में नवीन प्रणाली शुरू की जिसके तहत इमरजेंसी होने पर ऑक्सीजन प्लांट से अस्पतालों पर समय पर ऑक्सीजन सिलेंडर न पहुँच पाने की स्थिति में अस्पतालों को तत्काल 2-3 सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिये ऑक्सीजन सिलेंडर रखे 02 इमरजेंसी मोबाइल यूनिट वाहन की सेवा प्रारम्भ की गई है । जिसके तहत आज  30 अप्रैल को मेडाज अस्पताल में कुल 19 मरीज भर्ती है, जिनमे 05 हाईफलो ऑक्सीजन में होने पर व इनकी गाड़ी जो ऑक्सीजन सिलेंडर लेने संजीवनी प्लांट पनागर गई हुई थी,के खराब होने के कारण समय पर ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पताल न पहुच पाने से अस्पताल में मात्र आधे घण्टे की ऑक्सीजन उपलब्ध होने के कारण सुबह सुबह 04.30am पर श्री संदीप जायसवाल नायब तहसीलदार अधारताल द्वारा तत्काल मेडाज अस्पताल पहुँच कर इमेरजेंसी मोबाइल यूनिट वाहन से 03 सिलेंडर  अस्पताल में उपलब्ध कराए गए। जिससे अस्पताल में मरीजो को निर्बाध ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकी ।