अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 1 आरोपी को पुलिस ने 165 लीटर कच्ची शराब के साथ धर दबोचा - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 1 आरोपी को पुलिस ने 165 लीटर कच्ची शराब के साथ धर दबोचा

क्राइम ब्रांच एवं थाना घमापुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही,अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 1 आरोपी गिरफ्तार, 165 लीटर कच्ची शराब जप्त


11 प्लास्टिक के कुप्पों में भरकर बेच रहा था कच्ची शराब।

क्राईम ब्रांच एवं थाना घमापुर की टीम को 1 आरोपी को अवैध शराब के  साथ रंगे हाथ पकड़ते हुये 165 लीटर कच्ची शराब जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

जबलपुर | थाना प्रभारी घमापुर दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि दिनाॅक 5-5-21 की रात में क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि चांदमारी तलैया टेस्टिंग रोड नाले के पास एक व्यक्ति प्लास्टिक की कुप्पों में अधिक मात्रा मे कच्ची शराब रखे हुये है जो बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर क्राईम ब्राचं एवं थाना घमापुर की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गयी चांदमारी तलैया टेस्टिंग रोड नाले के पास एक व्यक्ति 11 प्लास्टिक के कुप्पे रखे खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया , जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम मंगीलाल उर्फ संजू रैकवार उम्र 49 वर्ष निवासी कटरा रमखिरिया थाना मझगवाॅ हाल चाँदमारी तलैया घमाुपर बताया जो चैक करने पर 11 प्लास्टिक के कुप्पों में 165 लीटर कच्ची शराब रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी मंगीलाल उर्फ संजू रैकवार के विरूद्ध थाना घमापुर में धारा 34(2) आकबारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये पूछताछ जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका - 1 आरोपी को अवैघ शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सहायक उप निरीक्षक आर.पी. बर्मन, आरक्षक राधेश्याम, ओमनारायण, आनंद तिवारी, मुकुल गौतम तथा थाना घमापुर के सहयक उप निरीक्षक के.के. पाण्डे, प्रधान आरक्षक राकेश रावत, आरक्षक सुनील पटेलख् रवि पंचेश्वर की सराहनीय भूमिका रही।