आंध्र प्रदेश के एक खदान में भयंकर विस्फोट, 5 मजदूरों की हुई मौत, 4 मजदूर हैं लापता, तलाश जारी - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

आंध्र प्रदेश के एक खदान में भयंकर विस्फोट, 5 मजदूरों की हुई मौत, 4 मजदूर हैं लापता, तलाश जारी



Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के कडप्पा में शनिवार को चूना पत्थर की एक खदान में हुए विस्फोट में कम-से-कम 5 मजदूरों की मौत हो गई है और 4 लापता हैं. कई मजदूरों के अब भी मलबे के नीचे फंसे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि यहां पत्थर तोड़ने वाली विस्फोटक सामग्री में धमाका होने से कम से कम पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और वहीं अभी मलबे के नीचे कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. यह घटना आज सुबह करीब 10 बजे कलासापडू ब्लॉक के मामिलपल्ले गांव में हुई. बता दें कि सभी मृतक और घायल खदान में काम करने वाले मजदूर हैं

कलासापडू के उप निरीक्षक गीता मददिलेटी ने एएनआई को फोन पर सूचित किया कि आज सुबह जिलेटिन के छड़ को ममिलापल्ले गांव के पास की खदानों में ले जाया जा रहा था. जब श्रमिक सामग्री उतार रहे थे, अचानक जिलेटिन की छड़ें पूरी तरह से नष्ट हो गईं. उन्होंने कहा कि इस घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग लापता हैं, मृतकों के शवों को निकाल लिया गया है लेकिन चार अन्य व्यक्ति जो लापता हैं, उनकी तलाश जारी है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना की जांच की जाएगी.