महंगाई की मार : पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत, जानिए क्या है प्राइस - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

महंगाई की मार : पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत, जानिए क्या है प्राइस



नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने करीब 18 दिनों बाद पेट्रोल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. तेल कंपनियों की जारी मूल्य अधिसूचना अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 90.40 रुपए से बढ़कर 90.55 रुपए प्रति लीटर हो गई है. डीजल की कीमत 80.73 रुपए से बढ़कर 80.91 रुपए हो गई है.


तेल कंपनियों ने 15 अप्रैल को कीमतों में मामूली कटौती के बाद समीक्षा रोक दी थी. गौरतलब है कि इस दौरान ही पश्चिम बंगाल सहित देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी. मतदान खत्म होने से पहले ही तेल कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोतरी के संकेत दे दिए थे, क्योंकि इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें तेजी से बढ़ी थी. अमेरिका में मजबूत मांग के चलते कच्चे तेल की कीमत बढ़ी है. स्थानीय करों (वैट) और परिवहन भाड़े के अनुसार देश के विभिन्न हिस्सों में पेट्रोल-डीजल की कीमत अलग-अलग होती है.