Coronavirus: कोरोना से मरने वालों की संख्या नहीं हो रही कम, बीते 24 घंटे में 1.65 लाख से ज्यादा कोरोना के नये केस दर्ज - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

Coronavirus: कोरोना से मरने वालों की संख्या नहीं हो रही कम, बीते 24 घंटे में 1.65 लाख से ज्यादा कोरोना के नये केस दर्ज



Coronavirus: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार कम हो गई है। देश में आने वाले दैनिक मामलों की संख्या में अब कुछ कमी हो गई है। लेकिन कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या में मामूली सी गिरावट देखने को मिल रही है। क्योंकि प्रतिदिन देश में कोरोना वायरस की वजह से तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हो रही है। जोकि बेहद चिंता की बात है। देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1 लाख 65 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और 3 हजार 400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालाय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिकभारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1 लाख 65 हजार 553 केस आए हैं और 3 हजार 460 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,78,94,800 हो गई है, जबकि देश में कुल कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,25,972 हो गई है।

आपको बता दें कि राहत की बात यह है कि एक दिन में 2,76,309 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। इसकी के साथ 2,54,54,320 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। साथ ही आपको बता दें कि देश में भले ही कोरोना वायरस की रफ्तार कम हो गई है, पर खतरना टला नहीं है। अब देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 21,14,508 है।

इन सभी का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। बता दें कि देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग तेजी से जारी है। वैक्सीनेशन का कार्य देश में तेजी के साथ किया जा रहा है। भारत में अब तक 21,20,66,614 को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।