श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में दोहरे हत्याकांड में शामिल आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है। इसकी जानकारी पुलिस ने रविवार को दी। शनिवार शाम जबलीपोरा बिजबेहरा में शाहनवाज अहमद भट (35) और संजीद अहमद पारे (20) पर गोली चलाने वाले आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है।घायल होने के बाद दोनों पीड़ितों ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दोषियों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया है।
 
 

 
 
 
 
%20(10).jpeg) 
 
%20(13).jpeg) 
 
 Posts
Posts
 
