Petrol Diesel Price Today Update: राजस्थान में 104 रुपए लीटर हुआ पेट्रोल, राजस्थान-एमपी-महाराष्ट्र में कीमतें 100 के पार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

Petrol Diesel Price Today Update: राजस्थान में 104 रुपए लीटर हुआ पेट्रोल, राजस्थान-एमपी-महाराष्ट्र में कीमतें 100 के पार



Petrol diesel price Today Update: तेल कंपनियों द्वारा आज शुक्रवार को कीमतों में बढ़ोतरी के बाद मुंबई (Petrol prices in Mumbai) में पेट्रोल का मूल्य 100 रुपए प्रति लीटर के करीब पहंच गया, जबकि डीजल का भाव बढ़कर 91 रुपए प्रति लीटर से अधिक हो गया. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक पेट्रोल 19 रुपए प्रति लीटर और डीजल 29 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है.

यह इस महीने 11वीं बढ़ोतरी है, जिसके साथ ही देश में पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. पेट्रोल की कीमत पहले ही राजस्थान (Rajasthan Petrol diesel News), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और महाराष्ट्र (Maharashtra Petrol diesel news Update) के कई हिस्सों में 100 रुपए के स्तर को पार कर गई है.

इस समय मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99.32 रुपए है, जबकि डीजल 91.01 रुपए प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 104 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.62 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है, जो देश में सबसे अधिक है.

स्थानीय करों और मालभाड़े के चलते देश के अलग-अलग हिस्सों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अंतर रहता है.