देश में 87 दिन बाद इतने कम हुए कोरोना के एक्टिव केस, रिकवरी रेट भी बढ़ा - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

देश में 87 दिन बाद इतने कम हुए कोरोना के एक्टिव केस, रिकवरी रेट भी बढ़ा



नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 50,040 नए केस सामने आए हैं. हालांकि भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 5,86,403 हो गई है. देश में रिकवरी रेट बढ़कर 96.75 फीसदी हो गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को भारत में कोरोना के कारण 1,258 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, वहीं 57,944 संक्रमित इस दौरान बीमारी से रिकवर हुए.

बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 3,02,33,183 केस पाए जा चुके हैं, जबकि 2,92,51,029 संक्रमित रिकवर हो चुके हैं. वहीं 3,95,751 लोगों की अब तक वायरस की वजह से मौत हो चुकी है.

जान लें कि देश में 87 दिन बाद पहली बार कोरोना के एक्टिव केस 5,86,403 तक कम हो गए हैं. शनिवार को देश में कोविड-19 के एक्टिव केस 5,95,565 थे.

गौरतलब है कि शनिवार को मिजोरम में कोरोना के नए 233 मामले सामने आए. यहां कोविड का पॉजिटिविटी रेट 6.51 है. यहां कोरोना के अब तक 19,324 मामले रजिस्टर किए जा चुके हैं.